×

कैसा ये इश्क है ! सड़क से लेकर डिवाइडर तक एक आशिक ने लिख दिया ILU 73

प्यार जब हद से ज़्यादा हो जाए तो पागलपन का रू ले लेता है।ऐसे ही पागलपन में किसी सिरफिरे आशिक ने एक कोचिंग के बाहर 500 मीटर की दूरी तक ILU 73 लिख दिया ।जब सुबह कोचिंग पढने के लिए स्टूडेंट आए तो वह देखकर हैरान रह गए ,रोड ,डिवाइडर और दीवारों पर पेंट से लिखा हुआ था ILU 73।

priyankajoshi
Published on: 19 Nov 2016 5:40 PM IST
कैसा ये इश्क है ! सड़क से लेकर डिवाइडर तक एक आशिक ने लिख दिया ILU 73
X

ashiqw

कानपुर: प्यार जब हद से ज़्यादा हो जाए तो पागलपन का रूप ले लेता है। ऐसे ही पागलपन में किसी सिरफिरे आशिक ने एक कोचिंग के बाहर 500 मीटर की दूरी तक ILU 73 लिख दिया। जब सुबह कोचिंग पढने के लिए स्टूडेंट्स आए तो वह देखकर हैरान रह गए। रोड ,डिवाइडर और दीवारों पर पेंट से ILU 73 लिखा हुआ था।

क्या है पूरा मामला ?

-बर्रा थाना क्षेत्र में एसएन कुशवाहा की कोचिंग लगभग 20 साल पुरानी है ।जहा बीएससी क्लास के स्टूडेंट को कोचिंग पढाई जाती है।

-इसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आते है जहां लड़का और लड़की एक साथ पढ़ाई करते हैं।

-शनिवार सुबह जब बच्चे कोचिंग पढने के लिए पहुंचे तो चारो तरफ रोड पर ILU 73 लिखा हुआ था ।

-वही सिरफिरे ने डिवाइडर और दीवारों पर भी आईएयू 73 लिख दिया था।

ilu

क्या कहना है कोचिंग के संचालक का ?

एसएन कुशवाहा ने बताया की यह उनकी कोचिंग के चारो तरफ लिखा जरूर है लेकिन उनकी कोचिंग का स्टूडेंट नही है। कोचिंग में कोई भी 73 या 74 नाम का स्टूडेंट नही है।स्टूडेंट किसी को भी इस नाम से नही पुकारते है l लेकिन जिसने भी यह काम किया है बहुत ही गलत है ,उन्होंने बताया की वो इसे व्हाइट वास कर इसे रफ करा रहे है।

क्या कहना है स्थानीय लोगों का ?

कोचिंग के पास रहने वाले निहाल सिंह के मुताबिक यह किसी की शरारत है l किसी ने रोड और दीवारों पर यह लिख कर अपने प्यार का इजहार किया है । यह फिर उसका मकसद किसी को बदनाम करने का है ,यदि दोबारा इस तरह की बात सामने आई तो इसकी शिकायत पुलिस से की जाएगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story