×

आग के गोले में से निकलीं जब ये WOMEN BIKERS तो देखने वाले रह गए दंग

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 6:36 PM IST
आग के गोले में से निकलीं जब ये WOMEN BIKERS तो देखने वाले रह गए दंग
X

लखनऊ: कभी आग के गोले से बाइक निकालना तो कभी चलती बाइक की सीट पर हवा में सीधे खड़े हो जान। कभी अकेले हाथ छोड़कर तो कभी ग्रुप में स्टंट करके दिखाना। हैरान कर देने वाले ये कारनामे लखनऊ महोत्सव में देखने को मिले। सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स के स्टंट देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। महिला जवानों ने एक से एक बढ़कर एक स्टंट करके दिखाए। ये पहला मौका था जब इस महोत्सव में सीआपीएम का कैंप लगाया गया। स्टंट शो से पहले सांस्कृतिक पंडाल के सामने सीआरपीएफ के महिला बैंड ने देशभक्ति की धुन बजाकर दिलों में देश-प्रेम जगा दिया। ये टीम दिल्ली से खास तौर पर परफॉर्म करने लखनऊ आई थी।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, महिला बाइकर्स के स्टंट्स की कुछ और तस्वीरें...

[su_slider source="media: 7827,7831,7834,7833,7832,7830,7823,7825,7826,7829,7836,7828,7835" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

CRPF की महिला बाइकर्स के स्टंट देख लोगों ने दबा ली दांतों तले उंगलियां

Newstrack

Newstrack

Next Story