TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस तरह बनाएं दिवाली पर घर की सफाई को आसान, चमकेगा आशियाना, नहीं पड़ेंगे बीमार

suman
Published on: 22 Oct 2018 6:38 AM IST
इस तरह बनाएं दिवाली पर घर की सफाई को आसान, चमकेगा आशियाना, नहीं पड़ेंगे बीमार
X

जयपुर:हर इंसान चाहता है कि उसका घर साफ-सुथरा रहे और माँ लक्ष्मी का घर में आगमन हो। इसके लिए महिलाऐं कई दिन पहले से ही घर की साफ़-सफाई में लग जाती हैं और उसको चमकाने की कोशिश करती हैं लेकिन इसमें बहुत मेहनत लग जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से दिवाली की सफाई में आ रही है परेशानियों को आसान बनाया जा सकता हैं और घर को चमकाया जा सकता हैं। तो जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में...

* दीवारों के निशान,दीवारों पर लगें पेंसिल के निशान मिटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। सिरको को लिक्विड सोप में डुबोकर स्पंज से साफ करें। ऐसा करने से दीवार पर लगे पेंसिल के निशान मिट जाएंगे।

* कॉफी के दाग, कप पर लगे कॉफी के निशान बेकिंग सोडे से साफ के साथ आसानी से साफ किए जा सकते हैं।

बाथरूम चमकाए, साफ-सुथरे बाथरूम में बीमारियां नहीं फैलती। बाथरूम में रखें सेंटरी के सामान को बेबी ऑयल से साफ करें।

* सिंक पाईप ब्लॉकज, 1 कप नमक और बेकिंग सोडा और उसमें एप्पल विनेगर मिक्स करके सिंक पाईप में डाल दें। एेसा करने से कुछ ही मिनटों में ब्लॉक पाईप ठीक हो जाएगी।

* लकड़ी का फर्नीचर , लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए 1/4 कप सिरके में 1 कप पानी मिलाएं। फिर इस मिश्रण से लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें।



\
suman

suman

Next Story