×

लालू बाेेले- Uncle Podger हैं PM मोदी, एक कील ठोकने के लिए पूरी दीवार में किया छेद

By
Published on: 25 Nov 2016 1:21 PM IST
लालू बाेेले- Uncle Podger हैं PM मोदी, एक कील ठोकने के लिए पूरी दीवार में किया छेद
X

पटना: नोटबंदी पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर चुटकी है। लालू ने पीएम मोदी को 'अंकल पोड्जर' करार दिया है। लालू ने कहा कि मोदी काम को आरंभ तो करते हैं लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है। लालू ने ट्वीटर पर व्यंग करते हुए लिखा है मोदी जी देश के 'अंकल पोड्जर' हैं।

लालू ने आगे ट्वीट कर लिखा कि ''मोदी जी देश के "अंकल पोड्जर" है। जो किसी काम को आरंभ करते है लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है। फिर दोष औरों को देते है।''

''मोदीजी ,अंकल पोड्जर का "Role Play" कर रहे है इसलिए ही वो RBI, वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, बीजेपी व किसान को परेशान करने पर तूले हुए है।''



कौन है अंकल पोड्जर

लेखक ''जेरोम के जेरोम्‍स'' की पॉपुलर नावेल ''थ्री मेन इन ए बोट'' में ''अंकल पोड्जर'' एक करेक्‍टर है जिसका जिक्र लालू यादव ने किया है।

Uncle Podger, a character in Jerome K. Jerome's Three Men in a Boat

आगे की स्‍लाइड में देखें लालू ने किए ट्वीट्स...

















Next Story