नोटबंदीः अब बैंकों के बाहर नहीं लगेंगी लंबी लाइने, कस्‍टमर्स की हर सहायता करेगा रोबोट

By
Published on: 3 Dec 2016 5:17 AM GMT
नोटबंदीः अब बैंकों के बाहर नहीं लगेंगी लंबी लाइने, कस्‍टमर्स की हर सहायता करेगा रोबोट
X

नई दिल्‍लीः नाेटबंदी के बाद अब बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लगाने से आपको निजात मिलने वाली है। तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डिजायनर विजय ने एक रोबोट बनाया है। यह रोबोट बैंक में कस्टमर्स की मदद करेगा। यह रोबोट 15 भाषाओं को अच्छी तरह से समझने में सक्षम है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय का कहना है कि ये रोबोट अगर इस्तेमाल किया जाता है तो इससे लोगों को मदद मिलेगी। ये रोबोट बैंक में आने वाले कस्टमर को एकाउंट खोलने से लेकर पुराने एकाउंट से जुड़े विभिन्न सवालों से जुड़े हर सवाल का जवाब दे सकता है। बैंक एकाउंट खोलने की प्रक्रिया कस्टमर को समझा सकता है।

यह रोबोट कस्टमर्स को बैंक एकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया समझा सकता है। कस्टमर्स के सवाल पूछने के बाद रोबोट पहले उसे समझेगा फिर जवाब देगा।

Next Story