TRENDING TAGS :
उत्तराखंडः पहाड़ की चोटी पर दिखे हनुमान जी, दर्शन के लिए लगा भक्तों का ताता
देहरादूनः बदरीनाथ धाम से 14 किमी दूर हनुमान जी ने साक्षात दर्शन दिए हैं। सतोपंथ जाने वाले मार्ग पर पहाड़ की चोटी पर राम भक्त हनुमान कि आकृति उभरी है। यह आकृति चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस आकृति को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हनुमान जी के सिर पर मुकुट विराजमान है। यही नहीं हनुमान जी की इस आकृति को देखने के लिए भक्तों का ताता भी लगने लगा है।
पहाड़ी की चोटी पर दिखे हनुमान
-बदरीनाथ से आगे सतोपंथ मार्ग पर सहस्रधारा के सामने एक पहाड़ी की चोटी पर हनुमान जी के जैसी आकृति दिख रही है।
- हनुमान की इस आकृति को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है।
- वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोटी बर्फ से ढकी रहती थी, इसलिए यह आकृति पहले दिखाई नहीं देती थी।
आगे की स्लाइड्स में लगी फोटोज में देखें हनुमान जी ने दिए दर्शन...
Next Story