TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तराखंडः पहाड़ की चोटी पर दिखे हनुमान जी, दर्शन के लिए लगा भक्तों का ताता

By
Published on: 7 Oct 2016 7:34 PM IST
उत्तराखंडः पहाड़ की चोटी पर दिखे हनुमान जी, दर्शन के लिए लगा भक्तों का ताता
X

worship

देहरादूनः बदरीनाथ धाम से 14 किमी दूर हनुमान जी ने साक्षात दर्शन दिए हैं। सतोपंथ जाने वाले मार्ग पर पहाड़ की चोटी पर राम भक्त हनुमान कि आकृति उभरी है। यह आकृति चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस आकृति को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हनुमान जी के सिर पर मुकुट विराजमान है। यही नहीं हनुमान जी की इस आकृति को देखने के लिए भक्तों का ताता भी लगने लगा है।

पहाड़ी की चोटी पर दिखे हनुमान

-बदरीनाथ से आगे सतोपंथ मार्ग पर सहस्रधारा के सामने एक पहाड़ी की चोटी पर हनुमान जी के जैसी आकृति दिख रही है।

- हनुमान की इस आकृति को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है।

- वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोटी बर्फ से ढकी रहती थी, इसलिए यह आकृति पहले दिखाई नहीं देती थी।

आगे की स्‍लाइड्स में लगी फोटोज में देखें हनुमान जी ने दिए दर्शन...

devotees

hanuman



\

Next Story