×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी का सपनाः 'डिजिटल हो भारत', अाइए जानते हैं आखिर क्‍या है ये बला

By
Published on: 28 Nov 2016 1:57 PM IST
PM मोदी का सपनाः डिजिटल हो भारत, अाइए जानते हैं आखिर क्‍या है ये बला
X

नई दिल्ली: पीएम मोदी भारत को डिजिटल बनाने में लगे हैं। नोटबंदी के बाद वह कई बार ज्‍यादा से ज्‍यादा कैशलेस व्यवस्था को यूज करने की अपील करते रहे हैं। ये अलग बात है कि देश में 65 फीसदी मोबाइल यूजर्स के पास अब भी स्मार्ट फोन नहीं है। साथ ही उन्हें डिजिटल पेमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है। मोदी ने शामली में भी मोबाइल से डिजिटल पेमेंट की अपील की। आइए जानते हैं क्या है डिजिटल पेमेंट।

क्या है डिजिटल पेमेंट

डिजिटल पेमेंट के जरिए आप आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही बैंकिंग से लेकर भुगतान तक की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। रोजमर्रा से जुड़े हर सामान का पेमेंट आप इससे कर सकते हैं। यह बेहद आसान है।

कैश रखने के झंझट से मिलेगी छुट्टी

इस व्यवस्था से आपको कैश रखने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप के जरिए भी कहीं भी खरीददारी कर भुगतान कर सकते हैं। आपको कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें पॉपुलर डिजिटल पेमेंट केे मीडियम...

डिजिटल पेमेंट में पेटीएम पॉपुलर

-डिजिटल पेमेंट मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट से किया जाता है। नोटबंदी के बाद मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम चर्चा में है।

-यही कारण है कि पेटीएम से रोज 120 करोड़ रुपए का लेन-देन हो रहा है।

-पेटीएम यूजर्स की संख्या 15 करोड़ पहुंच चुकी हैं।

-करीब 10 लाख छोटे-बड़े दुकानदार पेटीएम से पेमेंट ले रहे हैं।

मोबीक्वीक से अब हो पाएगा टोल पेमेंट

-पेटीएम की तरह मोबीक्वीक कंपनी भी ई-कॉमर्स का प्‍लेटफार्म प्रदान करती हैं।

-मोबीक्वीक 2009 में शुरू होने के बाद से तेजी से बढ़ रही है।

-चार करोड़ यूजर्स मोबीक्वीक से पेमेंट दे या ले रहे हैं।

-देश के 391 टोल प्लाजा पर टोल पेमेंट मोबीक्वीक से हो सकेगा।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें मोबाइल बैलेट के कितने यूजर्स भारत में हैं...

पे वर्ल्ड भी है अच्‍छा विकल्‍प

-पे वर्ल्ड कंपनी भी आॅनलाइन पेमेंट के लिए एक अच्छा विकल्‍प है।

-इस समय कंपनी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

-630 शहरों के साथ साथ 80 हजार गांवों में भी पे वर्ल्ड की रीच हो चुकी है।

-नोटबंदी के फैसले के बाद बाद कंपनी के बिजनेस में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

-मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म (बीसीजी) की एक रिपोर्ट की माने तो 2020 तक गांवों में मोबाइल यूजर्स की संख्या 30 करोड़ से ज्यादा होगी।

-अभी तक 20 हजार 600 करोड़ यूजर्स मोबाइल बॉलेट का उपयोग कर रहे हैं।

-अगले चार सालों में मोबाइल वॉलेट से ट्रांजेक्शन 55 लाख करोड़ तक होने की उम्मीद है।

-2014-15 में मोबाइल वॉलेट यूजर्स की संख्या 25 करोड़ थी वो अब 60 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें पीएम मोदी ने कुशीनगर में की थी युवाओं से अपील...

कुशीनगर रैली में पीएम ने क्या की युवाओं से अपील ?

-मेरा युवाओं से, पढ़े-लिखे लोगों से आग्रह है कि आसपास के लोगों को समझाइए कि कैसे वह मोबाइल से अपना कारोबार कर सकते हैं।

-आपका मोबाइल ही अब आपके बैंक की ब्रांच बन गया है। आज टेक्नोलॉजी बहुत सरल बन गई है।

-आप लोग अगर अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करना सीख सकते हैं, तो फिर बाकी काम क्यों नहीं।

-अगर बैंक में आपका खाता है, पैसा है तो फिर आप मोबाइल फोन से जो भी खरीदना है, खरीद सकते हो।

-आने वाले दिनों में लोग कहेंगे कि यह फैसला कठोर था, लेकिन भविष्य उज्ज्वल है।



\

Next Story