×

फिल्म 'सज्जन सिंह रंगरूट' का ट्रेलर लॉन्च, 23 मार्च को होगी रिलीज

suman
Published on: 7 Feb 2018 10:34 AM IST
फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट का ट्रेलर लॉन्च, 23 मार्च को होगी रिलीज
X

मुंबई: एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सज्जन सिंह रंगरूट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमे दिलजीत एक फौजी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म प्रथम विश्व युद्ध के एक वीर महाराज सज्जन सिंह पर बनी है जिसमें दिलजीत लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म की अधिकतर शूटिंग पंजाब में की गई है। फिल्म को पंकज बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं।

महाराज सज्जन सिंह ब्रिटिश सेना के सिपाही थे और 1893 से 1947 के बीच रतलाम के पहले महाराज थे। इस फिल्म में दिलजीत के अलावा सुनंदा शर्मा, योगराज सिंह, जगजीत संधू, धीरज कुमार और जरनेल सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी। गौरतलब है कि 23 मार्च को दिलजीत की बॉलीवुड फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' भी रिलीज होने वाली है।



suman

suman

Next Story