×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दीपावली बाजार में राजनीतिक धमाका, सर्जिकल स्ट्राइक बम और अमर फुलझड़ी की धूम

अमर सिंह फुलझड़ी के स्टिकर में दिखाया गया है कि अमर सिंह ने जिस फुलझड़ी में आग लगाई है, वह मुलायम, अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल सभी को जला रही है। अमर सिंह फुलझड़ी के इस रैपर में आग लगाते वक्त मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

zafar
Published on: 28 Oct 2016 5:01 PM IST
दीपावली बाजार में राजनीतिक धमाका, सर्जिकल स्ट्राइक बम और अमर फुलझड़ी की धूम
X

दिवाली बाजार में राजनीतिक धमाका, सर्जिकल स्ट्राइक बम और अमर पुलझड़ी की धूम

इलाहाबाद: समाजवादी परिवार में मची कलह अब दीपावली के बाजार में भी दिखने लगी है। बाजार में पटाखों की जो वैरायटी बिखरी पड़ी हैं, उनमें मुलायम, अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल के साथ अमर सिंह की भी धमाकेदार मौजूदगी है। पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में उभरी पारिवारिक कलह को कैश करने की बाजार में होड़ लगी है।

समाजवादी पटाखे

-समाजवादी नेता अब दीपावली के पटाखों का टैग बन गए हैं।

-कारोबारियों ने मुलायम परिवार के झगडे को समाजवादी टैग वार नाम दिया है।

-अमर सिंह के नाम की फुलझड़ी और राम गोपाल यादव के नाम के मिर्ची बम बाजार में धमाका कर रहे हैं।

-इसके अलावा भाजपा के भड़ास और सर्जिकल स्ट्राइक वाले पटाखे भी बाजार में खूब बिक रहे हैं।

अमर सिंह फुलझड़ी

-अमर सिंह फुलझड़ी के स्टिकर में दिखाया गया है कि अमर सिंह ने जिस फुलझड़ी में आग लगाई है, वह मुलायम, अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल सभी को जला रही है।

-अमर सिंह फुलझड़ी के इस रैपर में आग लगाते वक्त मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

-समाजवादी टैग वार में चार तरह के पटाखे हैं। किसी एक में आग लगाते ही चारों पटाखे जलने लगते हैं।

-समाजवादी पार्टी से बाहर किये गए रामगोपाल के नाम पर मिर्ची बम भी धूम मचाए हुए है।

सर्जिकल स्ट्राइक पटाखे

-पीएम मोदी के नाम का बम सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से बाजार में है।

-पीएम मोदी की तस्वीरों वाले सर्जिकल स्ट्राइक पटाखे सबसे ज़्यादा पसंद किये जा रहे हैं।

-सियासी पटाखों की कड़ी में भाजपा की भड़ास वाले पटाखों की भी धूम है।

कलह हो रही है कैश

-इलाहाबाद के बाजार में सियासी पटाखों की धूम मची हुई है।

-कारोबारियों के मुताबिक़ नेताओं के नाम और स्टिकर वाले पटाखे ग्राहकों को पहली नजर में ही पसंद आ रहे हैं।

-मुलायम परिवार का झगड़ा हाल के दिनों में सुर्ख़ियों में है, लिहाजा उनके नाम के पटाखों की धूम मची हुई है।

आगे स्लाइड्स में देखिए सियासी पटाखों की कुछ और फोटोज...

दिवाली बाजार में राजनीतिक धमाका, सर्जिकल स्ट्राइक बम और अमर पुलझड़ी की धूम

दिवाली बाजार में राजनीतिक धमाका, सर्जिकल स्ट्राइक बम और अमर पुलझड़ी की धूम



\
zafar

zafar

Next Story