×

दिवाली पर चाहती है सादगी से भरी खूबसूरती तो इन एक्ट्रेस को करें फॉलोअप

suman
Published on: 5 Nov 2018 9:13 AM IST
दिवाली पर चाहती है सादगी से भरी खूबसूरती तो इन एक्ट्रेस को करें फॉलोअप
X

जयपुर: विवाह में एक्ट्रेस अमृता राव का रोल बहुत सराहा गया था, तभी से अमृता की इमेज पूर्ण बन गई थी। जो सादगी तो दर्शाता ही है साथ ही रूप में निखार भी लाता हैं। आप भी इस दिवाली पर आकर्षक दिखना चाहती हैं और अपनी सुंदरता में निखार लाना चाहती हैं, तो अमृता से एथनिक लुक के टिप्स ले सकती हैं। अमृता के एथनिक लुक पर।

हर एक्ट्रेस को अपनी खूबियों के लिए जाना जाता हैं। उन्हीं में से एक है जेनेलिया, जिनकी रितेश देशमुख के साथ शादी हुई हैं और वो एक माँ भी है। जेनेलिया को बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस से जाना जाता हैं।अपनी स्माइल से ये सभी के चहरे पर मुस्कान ला देती हैं। इसलिए जेनेलिया का सिंपल लुक लेकर आए हैं, जिसको आप दिवाली पर अपना सकती हैं और खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं। जेनेलिया के इस सिंपल लुक पर।

त्योहार के आते ही महिलाओं को चिंता सताने लगती है कि वे इस तरह से तैयार हो कि ट्रेडिशनल रूप में अट्रेक्टिव और स्टाइलिश दिखे। इसलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का ट्रेडिशनल लुक लेकर आए हैं, जिससे टिप्स लेकर आप त्योहार पर ट्रेडिशनल रूप में भी आकर्षक दिख सकती हैं।

suman

suman

Next Story