राजस्थान में डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर, सरकार ने लगाया रेस्मा, मरीज परेशान

suman
Published on: 18 Sep 2017 7:52 AM GMT
राजस्थान में डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर, सरकार ने लगाया रेस्मा, मरीज परेशान
X

जयपुर: राजस्थान में सेवारत डॉक्टर्स के सोमवार को सामूहिक अवकाश पर है। इसके बाद राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने हड़ताल पर रेस्मा लगा दिया है। रविवार देर रात गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अधिनियम के तहत रेस्मा लगा दिया। रेस्मा के तहत पुलिस हड़ताली कर्मचारियों को बिना वारंट गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें....CM योगी समेत चार अन्य मंत्रियों ने ली विधान परिषद की शपथ

सरकार ने मरीजों का समूचित इलाज हो और किसी प्रकार परेशानी से बचाने के लिए रेस्मा लगाने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि मौसमी बीमारियों की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज अस्तपालों में बड़ी संख्या में आ रहे हैं। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी मौसमी बीमारियों पर रोक नहीं लग पा रही है। ऐसी स्थिति में रेस्मा लगाने पर सरकार को कड़े कदम उठाने पड़े हैं।

suman

suman

Next Story