×

बढ़ी तोंद पर ऐसे कपड़े करें ट्राई, दिखेंगे मोटे कम, लगेंगे हाई-फाई

shalini
Published on: 12 Jun 2016 5:54 PM IST
बढ़ी तोंद पर ऐसे कपड़े करें ट्राई, दिखेंगे मोटे कम, लगेंगे हाई-फाई
X

[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: आजकल फ़ास्ट फ़ूड और टाइम बे टाइम खाने के चलते लोगों का पेट बहार निकल आता है। पर हद तो तब हो जाती है जब लोग तोंदू कहकर चिढ़ाना शुरु कर देते हैं। आप ही बताएं निकली हुई तोंद किसको पसंद आती है। यह तोंद आलस और अनहेल्दी लाइफस्टाइल का सबसे बड़ा सिंबल है। इसी तोंद की वजह से अच्छे से अच्छा कपड़ा भी भद्दा लगने लगता है। ऐसे में आप ये तय नहीं कर पाते कि आपको क्या पहनना चाहिए। आज हम आपके लिए लाएं कुछ ऐसे ड्रेसिंग टिप्स जो आपकी तोंद को आपकी स्मार्टनेस के आड़े नहीं आने देगी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बढ़ी तोंद पर कैसे दिखें पतले

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

टाइट फिटिंग वाले कपड़े न पहनें

फिटिंग कपड़े आपकी तोंद को जरुरत से ज्यादा दिखाते हैं। ऐसे कपड़े को चूस करें जिसकी फिटिंग अच्छी हो और जो न बहुत ज्यादा तंग हो और न ही बहुत ज्यादा ढीला। यहां तक कि आपकी टी-शर्ट भी थोड़ा ढीला होना चाहिए ताकि आपकी उभरी हुई तोंद को काफी हद तक छिपा कर रखा जा सके।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बढ़ी तोंद पर कैसे दिखें पतले

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

चुनें डार्क कलर्स

गहरे रंग के कपड़ों में मोटे लोग थोड़े स्लिम नजर आते हैं और यह आपकी तोंद को छिपाते हैं। गहरे रंग के कपड़े छिपाने के साधन का काम करते हैं और इसमें आप शार्प नजर आएंगे। गहरे रंग में आप नेवी ब्लू, ब्लैक, ब्राउन आदि रंग का चुनाव कर सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बढ़ी तोंद पर कैसे दिखें पतले

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

जैकेट पहनें

अच्छी जैकेट पहनना अपनी तोंद को छिपाने का सबसे अच्छा तरीका है। सही फिटिंग के पकड़े पहनना तो ठीक है पर अगर आप अपनी तोंद के फैट को छिपाना चाहते हैं तो एक जैकेट भी अच्छा ऑप्शन होगा। यह आपकी तोंद को बारीकी से ढंकने के साथ ही लोगों का ध्यान भी इससे भटकाएगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बढ़ी तोंद पर कैसे दिखें पतले

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

लो राइज जींस

जब कैजुअल की बात आती है तो आप टी-शर्ट और जैकेट का सहारा लेते हैं। अगर बॉटम की बात की जाए तो आप लो राइज जींस पहनें जो पेट के नीचे तक हो। यह आपकी तोंद को छिपाने में मदद करेगा। यह पूरे शरीर पर स्लिमिंग इफैक्ट पैदा करता है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बढ़ी तोंद पर कैसे दिखें पतले

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

टेलर

सबसे अच्छा यही होगा कि आप कपड़ों की फिटिंग के लिए टेलर की मदद लें। इससे आप अपने कपड़े को अपने हिसाब से मनचाहा लुक दे सकते हैं। ऐसी स्टाइल और फिटिंग का चुनाव करें जो आपके लिए खास हो।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story