×

सऊदी अरब के इस यूनिवर्सिटी में महिलाओं के लिए जल्द खुलेगा ड्राइविंग स्कूल

suman
Published on: 2 Oct 2017 6:51 AM IST
सऊदी अरब के इस यूनिवर्सिटी में महिलाओं के लिए जल्द खुलेगा ड्राइविंग स्कूल
X

रियाद:सऊदी अरब में महिलाओं को खुलक जीने की आजादी नहीं है। वहां उनके वाहन चलाने पर भी रोक थी, लेकिन अब लगी रोक हटने के बाद यहां के एक यूनिवर्सिटी में महिलाओं के लिए एक ड्राइविंग स्कूल खोला जा रहा है। वुमेन युनिवर्सिटी में रविवार (कल) कहा, प्रिंसेज नूरा यूनिवर्सिटी संबंधित प्रशासन के सहयोग से ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें...SBI के ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू, जो ग्राहकों की जिंदगी में ला सकते हैं बदलाव

उसने कहा कि शाह सलमान की ओर से महिलाओं को वाहन चलाने की इजाजत दिए जाने के बाद यह इस तरह का पहला ऐलान है। सऊदी अरब में नए शाही फरमान के तहत महिलाओं को वाहन चलाने की इजाजत देने का फैसला अगले साल जून से लागू होगा।

इसी हफ्ते सऊदी में महिलाओं को मिला था ड्राइविंग का अधिकार।

प्रिंसेज नूरा यूनिवर्सिटी ड्राइविंग स्कूल खोलने की योजना बना रहा।

सऊदी अरब में जून 2018 से कार चला सकेंगी महिलाएं

यह भी पढ़ें...मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ी मुसीबत- ऑस्ट्रिया में पूरे चेहरे के नकाब पर प्रतिबंध

प्रिंसेज नूरा यूनिवर्सिटी का कहना है कि रियाद और दूसरे शहरों के उस कैम्पस में 60,000 से अधिक लड़कियां पढ़ाई करती हैं।



suman

suman

Next Story