×

शराबी पति के घर से निकालने पर बच्चे संग धरने पर बैठी महिला, सीएम योगी से लगा रही न्याय की गुहार

By
Published on: 14 April 2017 4:27 AM GMT
शराबी पति के घर से निकालने पर बच्चे संग धरने पर बैठी महिला, सीएम योगी से लगा रही न्याय की गुहार
X

varanasi woman

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने भले ही इंडियन मर्चेंट चैंबर (आईएमसी) की लेडीज विंग की 50वीं सालगिरह पर संबोधित करते हुए लोगों की सलाह दी कि उन्हें घर की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर करानी चाहिए, लेकिन उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में ढाई साल के मासूम के साथ एक विवाहित महिला को मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया गया है।

वो महिला अपने बच्चे को लेकर पिछले एक हफ्ते से पुलिस के आलाधिकारियों का चक्कर लगा रही है, लेकिन योगी के राज में भी उसके ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

यह कहना है पीड़ित महिला का

विवाहिता रूचि ने बताया कि उसके पति और सास ने मार कर घर से बाहर कर दिया है। बीजेपी और योगी के राज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि एक विवाहिता को इतना मारा जाता है कि उसका बच्चा पेट में ही मर जाता है। उसके बाद उसे घर से निकाल दिया जाता है। इतने के बाद भी पुलिस के आला अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।

-रूचि लखनऊ की रहने वाली हैं और उनके पिता एक प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका भाई दिव्यांग है।

-उनके पिता ने उनकी शादी तीन साल पहले वाराणसी के हैदराबाद गेट के पास रहने वाले शिवम मोहले से की थी।

-रूचि के पति बीएचयू जैसे बड़े संस्थान में बाबू के पद पर कार्यरत हैं।

आगे की स्लाइड पीड़ित महिला रूचि की दर्द भारी दास्तां

varanasi woman

-रूचि ने बताया कि उसकी शादी से पहले ससुराल वालों ने ये बात छुपाई थी कि उनका बेटा शराबी है।

-शादी के बाद से मारपीट का सिलसिला शुरु हो गया। पहले थप्पड़ और अब डंडे से मारा पीटा जाता है।

-इस काम में पति के साथ सास भी शामिल रहती है।

-रुचि के मुताबिक दो महीने पहले पति और सास ने मारा कि उनका गर्भपात हो गया।

आगे की स्लाइड पीड़ित महिला रूचि की दर्द भारी दास्तां

varanasi woman

रूचि के साथ ऐसा नहीं कि पहली बार मारपीट की गई हो। रुचि के मुताबिक पति आए दिन शराब पी कर घर पर आता है और उसके बाद नशे की हालत में मारपीट करता था। रूचि ने इसकी शिकायत थाने में भी की, लेकिन पुलिस ने सुलहनामा करा कर मामले को दबा दिया गया। इसके बाद भी लगातार मारपीट का सिलसिला चलता रहा।

मां की तबीयत खराब होने पर वे दो दिन के लिए लखनऊ गई थी, जब वापस अपने ससुराल लौटी। तो पति औऱ सास ने घर से मारपीट कर बच्चे के साथ बाहर कर दिया। रुचि ने बताया कि वाराणसी में उसका कोई परिचित नहीं रहता है। ऐसे में वे अपने बच्चे को लेकर दर-दर भटक रही है।

आगे की स्लाइड में देखिए धरने पर बैठी रूचि की तस्वीरें

varanasi woman

आगे की स्लाइड में देखिए धरने पर बैठी रूचि की तस्वीरें

varanasi woman

आगे की स्लाइड में देखिए धरने पर बैठी रूचि की तस्वीरें

varanasi woman

आगे की स्लाइड में देखिए धरने पर बैठी रूचि की पति के साथ तस्वीरें

varanasi woman

आगे की स्लाइड में देखिए धरने पर बैठी रूचि की पति के साथ तस्वीरें

varanasi woman

Next Story