TRENDING TAGS :
SGPGI: मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे बैंकों के चक्कर, AC का लुफ्त उठाएंगे तीमारदार
लखनऊ: एसजीपीजीआई में अब तीमारदारों को पैसा निकालने के लिए बार-बार एटीएम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से परिसर में ही ई-लॉबी बनाई गई है, जहां मरीज व उनके तीमारदार पैसे निकाल सकेंगे। इसके अलावा पैसे भी जमा करने की सुविधा हो गई है।
-ई-लॉबी अस्पताल प्रवेश द्वार के सामने पीएमएसएसवाई भवन तथा नए ओपीडी के बीच में है।
-इसके अलावा तीमारदारों को बैठने के लिए एसी विश्राम गृह बनाया गया है, जिसकी क्षमता 100 लोगों की है।
-तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने (शुक्रवार) इसकी शुरुआत कर दी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सिविल अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए लगती हैं लंबी लाइनें, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
मरीजों व तीमारदारों को मिलेगी राहत
-ई-लॉबी खुलने से दूर-दराज से आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी।
-अक्सर ऐसा होता है कि इलाज के बीच में पैसे खत्म होने के चलते एटीएम के लिए एसजीपीजीआई के गेट का चक्कर लगाना पड़ता है।
-इसके बाद वहां जाने पर काफी भीड़ भी रहती है।
-इसके चलते दवाओं को मुहैया कराने में देरी हो जाती है।
-अब परिसर में ई-लॉबी खुल जाने से मरीजों व उनके तीमानदारों को सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: लोहिया अस्पताल में जल्द मिलेगी टेली-डर्मिटोलॉजी की सुविधा
एसी विश्राम गृह में होगी सारी सुविधाएं
-नए आधुनिक एसी विश्राम गृह में करीब 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
-इसमें साफ शौचालय से लेकर बेहतर कैंटीन की व्यवस्था शुरू हो गई है।
-एक ही विश्राम गृह में मरीजों को सारी सुविधाएं देने की कोशिश की गई है।