×

जब 5वी के स्टूडेंट ने एग्जाम में मां के लिए लिखे दिल छू लेने वाले शब्द

By
Published on: 21 May 2016 5:55 PM IST
जब 5वी के स्टूडेंट ने एग्जाम में मां के लिए लिखे दिल छू लेने वाले शब्द
X

मिस्र: एक स्कूली बच्चे ने एग्जाम की आंसर शीट में एक ऐसी लाइन लिखी जिसने बहुत से लोगों के दिलों को छू लिया। मिस्र के सिनाई में 5वी क्लास के स्टूडेंट अब ओसामा अहमद हम्माद ने एक्जाम में मां के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में लिखा "मेरी मां मर गई, और उसके साथ सब कुछ ख़त्म हो गया।''

आंसर शीट की फाइल फोटो आंसर शीट की फाइल फोटो

अब हम्माद की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हम्माद की कॉपी जांच रहे टीचर ने जब ये पढ़ा तो उन्होंने उसकी फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद मिस्र में सुन्नी मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ''अल-अज़हर'' के मुख्य इमाम ने 11 साल के हम्माद की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की बात कही है।

साथ ही उसे मासिक वज़ीफा भी दिया जाएगा।

Next Story