TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बुजुर्ग दिन में 3 बार लें प्रोटीन, मांसपेशियों की मजबूती रहेगी बरकरार

By
Published on: 1 Sept 2017 11:49 AM IST
बुजुर्ग दिन में 3 बार लें प्रोटीन, मांसपेशियों की मजबूती रहेगी बरकरार
X

टोरंटो: दिन के आहार में रोजाना तीन बार समान मात्रा में प्रोटीन खाने से बुजुर्गो में मांसपेशियों की ताकत में वृद्धि हो सकती है। बहुत से बुजुर्ग प्रोटीन अक्सर दोपहर व रात के भोजन से प्राप्त करते हैं। नए शोध में सुझाया गया है कि नाश्ते में भी प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: RESEARCH: अगर आप हैं फास्ट फ़ूड के शौक़ीन, तो जिएंगे लंबी जिंदगी

कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर स्टीफेन चेवलियर ने कहा, "हमने देखा कि जिन लोगों ने नाश्ते में अपने प्रोटीन को शामिल किया व खाने के दौरान तीन बार प्रोटीन लेने में संतुलन बनाया, उनके मांसपेशियों में मजबूती दिखाई दी।"

यह भी पढ़ें: इन पौधों को घर में लगाने से मच्छरों की एंट्री पर लगेगा बैन, मिले बीमारियों से चैन

इस शोध का प्रकाशन 'अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन' में किया गया है। इसमें शोध दल ने प्रोटीन खपत की मात्रा और उनके वितरण की जांच की। यह जांच 67 साल व इससे ज्यादा आयु वाले लोगों पर की गई।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के पेशेंट्स भी खा सकते हैं ये स्पेशल मिठाईयां, नहीं होगी कोई प्रॉब्लम

-आईएएनएस



\

Next Story