×

जल्दबाजी में बनाया है न्यू ईयर प्लान, तो ये STARTUP करेगा सस्‍ते होटल का जुगाड़ 

होटलबिड्स के कम्‍यूनिकेशन मैनेजर राहुल बाली ने बताया कि इन्‍होंने कई ग्‍लोबल टाईअप्‍स किए हैं। इसके 100 शहरों में 3500 से ज्‍यादा टाईअप हैं।

By
Published on: 30 Dec 2016 10:51 AM GMT
जल्दबाजी में बनाया है न्यू ईयर प्लान, तो ये STARTUP करेगा सस्‍ते होटल का जुगाड़ 
X

लखनऊ: न्‍यू ईयर पर आप बाहर जाना चाहते हैं और आपका प्‍लान लास्‍ट मोमेंट में बना है। तो आपको अपनी पसंदीदा जगह पर स्‍टे करने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपकी मदद के लिए एक ऐसा स्‍टार्ट-अप मार्केट में आया है। जो आपके बजट के हिसाब से ही फाइव स्‍टार होटलों से लेकर शानदार होटल चेंस में आपके रूकने का अरेंजमेंट मिनटों में कर सकता है। इस स्‍टार्ट-अप का नाम होटल बिड्स है। इसके मार्केटिंग और कम्‍यूनिकेशन मैनेजर राहुल बाली ने newstrack.com से इसके वर्किंग स्‍टाइल से लेकर टाई-अप्‍स के बारे में बात की।

ऐसे काम करता है स्‍टार्ट-अप, यूजर खुद लगाते हैं रूम्‍स की बोली

-होटलबिड्स के कम्‍यूनिकेशन मैनेजर राहुल बाली ने बताया कि इन्‍होंने कई ग्‍लोबल टाईअप्‍स किए हैं।

-इसके 100 शहरों में 3500 से ज्‍यादा टाईअप हैं।

-होटलबिड्स ग्‍लोबली प्रतिष्‍ठित हॉस्पिटॉलिटी ग्रुप्‍स के होटलों में अमूमन खाली रह जाने वाले कमरों के लिए टाई-अप करता है।

-इसके बाद उसके अवेलेबल रूम्‍स को अपने ऐप और वेबपेज पर शो करता है।

-यूजर को इसकी वेबसाइट या गूगल प्‍लेस्‍टोर से एप डाउनलोड करके इसके होम पेज पर जाना होता है।

-इसके बाद वह राज्‍य, शहर और डेस्टिनेशन डाल करके अपने बजट को 'बिड नाऊ' आप्‍शन से बिड करता है।

-इसमें आप 500 रूपये से बिडिंग शुरू कर सकते हैं।

-इसके बाद आपको उस जगह के नामी होटलों के रूमों के बारे में आप्‍शन शो करता है।

-इतना ही नहीं होटलों को भी यूजर की रिक्‍वेस्‍ट फारवर्ड हो जाती है।

-होटल आपकी रिक्‍वेस्‍ट को एक्‍सेप्‍ट करते हैं।

-इसके बाद होटल अपने यहां अवेलेबल रूम्‍स और यूजर के बजट में प्रोवाइड की जाने वाली सर्विसेज के बारे में डिटेल शेयर करते हैं।

-यूजर के पास रूम बुकिंग के बाद नोटिफिकेेशन भेजा जाता है, जिसमें बुकिंग आईडी भी होती है।

बुकिंग से पहले चेक कर सकते हैं रूम की कंडीशन

-राहुल बाली ने बताया कि यूजर इस डिजिटल प्‍लेटफाॅर्म के माध्‍यम से रूम बुक करने के बाद होटल की सर्विसेज के बारे में जानकारी कर सकते हैं।

-इसके बाद वह जगह पर पहुंचने से पहले ही रूम की पिक्‍चर्स और प्रेजेंट कंडीशन को चेक कर सकते हैं।

-इतना ही नहीं वह बस स्टैंड, रेलवे स्‍टेशन और एयरपोर्ट से वहां तक पहुंचने का रास्‍ता भी देख सकते हैं।

-इसके अलावा यूजर इसी के माध्‍यम से होटल तक के लिए कैब भी बुक कर सकते हैं।

कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के एल्‍युमिनाई ने शुरू किया स्‍टार्ट-अप

-राहुल बाली ने बताया कि इस स्‍टार्ट-अप को इंदर शर्मा नाम के एक व्‍यक्ति ने शुरू किया है।

-ये भारत की कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के एल्‍युमिनाई हैं।

-इन्‍होंने वहां से बीएससी और बॉटनी में पीजी किया है।

-इसके बाद वह यूएसए शिफ्ट हो गए।

-इन्‍होंने हॉस्पिटॉलिटी की फील्‍ड में काफी काम किया है।

-ये अब स्‍टार्ट अप इंडिया से इंस्‍पायर होकर अपना स्‍टार्ट अप लाए हैं।

-इस कंपनी के को-फाउंडर अनीस चोपड़ा हैं और गुड़गांव से पूरेे स्‍टार्ट-अप को रन करते हैं।

Next Story