×

अगर इमरजेंसी में प्‍लान की है SUMMER TRIP, तो इन ट्रेनों में बुक कराएं टिकट

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। अगर आपने भी इमरजेंसी में बाहर जाने का प्‍लान बनाया है और टिकट के लिए परेशान हैं, तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। यात्रियों को दिक्‍कतों से बचाने के‍ लिए रेलवे ने कमर कस ली है।

priyankajoshi
Published on: 4 May 2017 2:07 PM GMT
अगर इमरजेंसी में प्‍लान की है SUMMER TRIP, तो इन ट्रेनों में बुक कराएं टिकट
X
रेलवे ने 15 DRM का किया तबादला, विजय लक्ष्मी कौशिक को पूर्वोत्तर रेलवे की कमान

लखनऊ : गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। अगर आपने भी इमरजेंसी में बाहर जाने का प्‍लान बनाया है और टिकट के लिए परेशान हैं, तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। यात्रियों को दिक्‍कतों से बचाने के‍ लिए रेलवे ने कमर कस ली है।

उत्‍तर रेलवे के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्‍ल ने बताया कि रेलवे ने कई समर स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ कई ट्रेनों में आवश्‍यकता के अनुरूप कोच भी बढ़ाए गए हैं।

लंबी दूरी की इन समर स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्‍ल ने बताया कि हमने लखनऊ से निजामुद्दीन, आनंद विहार और पुणे तक के‍ लिए समर स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।इसमें कुछ का संचालन भी शुरू हो चुका है। इन ट्रेनों के अलावा आवश्‍यकतानुसार हम और भी समर स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन प्‍लान कर रहे हैं।

निजामुद्दीन-लखनऊ- निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

-सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्‍ल ने बताया कि गाड़ी संख्या 04420 निजामुद्दीन-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 8 मई से 26 जून के बीच हर सोमवार को 08 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

-यह ट्रेन रात 8 बजकर 50 मिनट पर निजामुद्दीन से चलकर मंगलवार को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

-इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04419 लखनऊ-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 मई से 29 जून के बीच हर गुरूवार को 08 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ से चलकर शुक्रवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर निजामुद्दीन पहुंचेगी।

-ये ट्रेन अप और डाउन दोनों रूटों पर गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर रूकेगी।

-इस ट्रेन में एसी फर्स्‍ट का एक, सेकेंड एसी के 05, थर्ड एसी के 09, पैंट्री कार और स्‍लीपर के 2 कोच रहेंगे।

लखनऊ-आनन्द विहार-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

-उत्‍तर रेलवे ने 10 मई से 28 जून तक एक ट्रेन गाडी संख्या 04422 आनन्द विहार (टर्मिनल)-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को 08 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है।

-यह ट्रेन रात 9 बजकर 5 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल से चलकर गुरूवार को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

-इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04421 लखनऊ-आनन्द विहार (टर्मिनल) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 मई से 27 जून के बीच हर मंगलवार को 08 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

-यह ट्रेन गुरूवार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ से चलकर शुक्रवार को सुबह साढ़े चार बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

-यह ट्रेन अपने अप और डाउन रूट पर गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर रूकेगी।

-इस ट्रेन में एसी फर्स्‍ट का एक, सेकेंड एसी के 05, थर्ड एसी के 09, पैंट्री कार और स्‍लीपर के 02 सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story