×

जान भी बची और करोड़ों भी कमाए, ये है भारतीय बशीर की कहानी

By
Published on: 11 Aug 2016 3:34 AM IST
जान भी बची और करोड़ों भी कमाए, ये है भारतीय बशीर की कहानी
X

दुबईः जान बची और लाखों पाए की कहावत तो आपने सुनी होगी, लेकिन जान बचने के साथ करोड़ों कमाने का दिलचस्प मामला अब सामने आया है। बीते दिनों दुर्घटनाग्रस्त हुए एमिरेट्स विमान में सवार 62 वर्षीय एक भारतीय शख्स ने इस हादसे में बाल-बाल बचने के महज छह दिन बाद 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीत ली है।

केरल के मोहम्मद बशीर अब्दुल खादर एमिरेट्स की उड़ान ईके-521 पर सवार 300 लोगों में थे। यह विमान बीते बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गई थी। हादसे में सभी यात्री बच गए थे।

अखबार 'गल्फ न्यूज' ने खबर दी है कि बशीर का लकी टिकट नंबर 0845 मंगलवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोनकोर्स-ए में दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनेयर में आ गया और उन्होंने 10 लाख डॉलर जीत लिए।

खादर ने तिरुवनंतपुरम में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए ईद पर टिकट खरीदा था। दुबई में कार डीलर ग्रुप में नौकरी करने वाले खादर ने स्वदेश की यात्रा के साथ ही रैफल टिकट खरीदने की आदत बना ली थी।



Next Story