×

'मन की बात' से प्रेरित होकर बना दी 'मोदी बाइक', बिना पेट्रोल के भरती है फर्राटा

By
Published on: 31 Aug 2017 1:26 PM IST
मन की बात से प्रेरित होकर बना दी मोदी बाइक, बिना पेट्रोल के भरती है फर्राटा
X
'मन की बात' से प्रेरित होकर बना दी 'मोदी बाइक', बिना पेट्रोल के भरती है फर्राटा

मेरठ: एक इंजीनियर ने बिना पेट्रोल के चलने वाली बाइक को तैयार किया है। बाइक तकनीक में कार को मात देती दिख रही है। बाइक को तैयार करने में उसे करीब दो महीने का समय लगा है। बाइक की खासियत यह है कि यह 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरती है। बाइक का नाम 'मोदी बाइक' रखा है।

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात से मिली प्रेरणा

-मेरठ के मलिन बस्ती में रहने वाले ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के छात्र वकार अहमद को पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात से प्रेरणा मिली और उसने एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाने की ठान ​ली।

यह भी पढ़ें: बागपत में मिला मोदी का सबसे बड़ा फैन, अपने खून से ही बना दी इतनी बड़ी पेटिंग

क्या कहना है इंजीनियर का

-उनका कहना है कि इस बाइक को बनाने की प्रेरणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से मिली है।

-वकार दिल्ली इंस्ट्टीयूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के टॉपर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक को बनाने की सोची।

-इस बाइक को कार और बाइक के पुर्जों को जोड़कर बनाया गया है। बाइक तकनीक में किसी कार से कम नहीं है।

-उन्होंने बताया कि बाइक को बनाने में करीब दो महीने का समय लगा है। बाइक को घर में ही तैयार किया है।

क्या है खासियत

-बाइक कार की तरह रिवर्स भी होती है। इसमें पावर बाइक्स की तरह चेन के स्थान पर बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है।

-बाइक में रि-जेनरेटरेबिल मोटर लगाया गया है। मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज किया जा सकता है।

-बाइक में किसी तरह का शोर भी नहीं होता है। ना ही प्रदूषण फैलता है। बाइक में ड्राई बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

-यह बाइक हीटिंग और वाइब्रेट भी नहीं करती है। वहीं बाइक का मैन्टीनेंट जीरो है। एक एप की सहायता से घर में ही इसकी सर्विस की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश का मोदी पर तंज, कहा- जैसा कुर्ते का रंग, वैसा ही नोट का रंग, लेकिन..

-यह बाइक 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भरती है। बाइक बिना इंजन के ही चलती है।

-बाइक की कीमत केवल 72 हजार रुपए है। बाइक में ड्राई बैटरी सेल और डिजीटल मीटर का इस्तेमाल किया गया है।

-20 रुपए की बिजली से एक बार चार्ज होने के बाद ये बाइक सौ किलोमीटर तक चलती है।

Next Story