×

शुरू करना है स्टार्टअप तो Facebook करेगा आपकी मदद, 50 लाख तक देगा फंड!

आजकल सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का मुख्य हिस्सा बन गया है। लगभग सभी के पास फैसबुक पर अकाउंट मौजूद है। अब लोग फैसबुक पर फोटो शेयर करने, पोस्ट डालने और लाइक करने के अतिरिक्त अपने करियर की शुरूआत कर सकते है। फेसबुक ने नई योजना बनाई है, जिसके अनुसार वह आपके बिजनेस में मदद करेगा। वह लगभग 80 हजार डॉलर (50 लाख) तक भी कर सकते है।

priyankajoshi
Published on: 12 Dec 2016 8:59 PM IST
शुरू करना है स्टार्टअप तो Facebook करेगा आपकी मदद, 50 लाख तक देगा फंड!
X

नई दिल्ली : आजकल सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का मुख्य हिस्सा बन गया है। लगभग सभी के पास फेसबुक पर अकाउंट मौजूद है। अब लोग फेसबुक पर फोटो शेयर करने, पोस्ट डालने और लाइक करने के अतिरिक्त अपने करियर की शुरूआत भी कर सकते है। फेसबुक ने नई योजना बनाई है, जिसके अनुसार वह आपके बिजनेस को आर्थिक मदद करेगा। वह लगभग 80 हजार डॉलर (50 लाख) तक फंड कर सकता है।

बता दें कि एफबी स्‍टार्ट केवल मोबाइल और वेब स्‍टार्ट-अप्‍स को ही सपोर्ट करता है। इसमें ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म, सोशल साइट्स, गेमिंग साइट्स, वेब-वीडियो आदि प्रमुख है। फेसबुक इनोवेटिव स्टार्टअप्‍स को वरीयता देता है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे FB करेगा आपकी मदद...

दो साल पहले शुरू हुआ था FB स्टार्ट

-गौरतलब है कि फैसबुक ने 2 साल पहले स्टार्टअप बिजनेस को ध्यान में रखकर इसकी शुरुआत की थी।

-फेसबुक के इस प्रोग्राम का नाम भी एफबी-स्‍टार्ट रखा गया है।

-ये दुनिया भर के स्टार्टअप ओर्गेनाइजेशन को फंड करता है।

-फेसबुक अभी तक भारत के कई स्टार्टस को 135 करोड़ रुपए (20 मिलियन डॉलर) की मदद कर चुका है।

-लोगों को बस अपना आयडिया फेसबुक पैनल के पास पिच करना होता है और अगर उन्हें पसंद आया तो आपको अपना फंड मिल जाएगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है प्रक्रिया...

ये हैं प्रक्रिया

-अगर आप अपना मोबाइल या वेब स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो अपना आयडिया और डीटेल्ड प्लान fbstartpartners@fb.com पर भेजें।

-इसकी कुछ शर्तें हैं जैसे कि आपका बिजनेस आपके देश में लीगल होना चाहिए।

-रजिस्ट्रेशन की जरुरत है तो उसे अपने देश के कानून के हिसाब से पूरा करें।

-अपने ऑर्गनाइजेशन के बारे में अपनी एप्लीकेशन में सबकुछ बताना होगा।

-अपनी कोर टीम के सभी मेंबर्स की भी विस्तृत जानकारी देनी पड़ेगी।

-आवेदन करने के 2 हफ्ते के अंदर फेसबुक टीम आपको रिप्लाई करेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें FB कैसे करेगा सपोर्ट...

फेसबुक इस तरह करेगा सपोर्ट

-अगर आपका आयडिया फेसबुक को अच्छा लगा तो वो शुरू में आपको टूल्‍स और सर्विसेज का फ्री पैकेज देता है, जिसकी कीमत 80 हजार डॉलर तक हो सकती है।

-सुविधाओं के तौर पर आपको प्रोडेक्‍ट मैनेजर्स, इंजीनियर्स, ऑनलाइन ऑपरेशन्‍स और पार्टनरशिप, इवेंट्स के जरिए सपोर्ट, वेबिनार्स, ईमेल और स्‍टार्ट-अप्‍स कॉम्‍युनिटी से मुलाकात कराई जा सकती है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें किन ऑर्गेनाईजेशन को दिया फंड...

इन ऑर्गेनाईजेशन को दिया फंड

-आईआईटी रूड़की पास अमनजोत मल्‍होत्रा और पूर्व पेटीएम इंजीनियर गौरव सैनी द्वारा शुरू किए स्‍टार्ट-अप पार्टिको को भी फेसबुक ने एफबी स्‍टार्ट प्रोग्राम के तहत फंड किया है।

-भारत के फैशन ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म काउटलूट को फेसबुक ने एफबी स्‍टार्ट प्रोग्राम के सेलेक्‍ट किया था। इस स्‍टार्ट-अप को फेसबुक को लगभग 40 हजार डॉलर फंड कर चुका है।

-प्रेगनेंसी और बेबीकेयर मोबाइल एप हीलओफार्इ को भी फेसबुक ने 40 हजार डॉलर के क्रेडिट के अलावा फ्री टूल्‍स और सर्विसेज प्रोवाइड कराई है। इसके आलावा वीडियोवाइब नाम के स्‍टार्ट-अप को भी फेसबुक ने फंड किया है।

-बंगलुरू बेस्‍ड फ्लिकसप कंटेंट डिस्‍कवरी सोशल नेटवर्क है, इसे भी फेसबुक ने फंड किया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story