TRENDING TAGS :
बड़ी खबर : लगभग 10 मिनट के लिए फेसबुक हुआ बंद
मुंबई : दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेट्वर्किंग साईट फेसबुक लगभग 10 मिनट के लिए हुई बंद। जब भी यूजर अपने एकाउंट को लॉग इन करने का प्रयास कर रहे थे, वहां लिख कर आ जाता आपका पासवर्ड गलत है। इस दौरान फेसबुक किसी भी मोबाइल प्लेटफार्म और डेस्कटॉप पर नहीं खुला। दिल्ली, मुंबई लखनऊ, पटना सहित कई शहरों में यूजर्स परेशान रहे।
ये भी देखें : श्रवण साहू हत्याकांड: हाईकोर्ट ने दो माह में मांगी स्टेटस रिपोर्ट, सीबीआई कर रही है जांच
इस दौरान पासवर्ड बदलने वाली प्रणाली ने भी काम करना बंद कर दिया, जानकारों के मुताबिक या तो फेसबुक पर कोई साइबर हमला हुआ है या फिर इसकी सुरक्षा प्रणाली बदली जा रही है।
यह पहला मौका नहीं है जब फेसबुक न खुलने की शिकायतें आई हैं। पिछले साल करीब 8 बार फेसबुक कई जगहों पर डाउन रहा और यूजर्स को इसे खोलने में परेशानी हुई। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।