×

बड़ी खबर : लगभग 10 मिनट के लिए फेसबुक हुआ बंद

Rishi
Published on: 17 April 2017 11:18 PM IST
बड़ी खबर : लगभग 10 मिनट के लिए फेसबुक हुआ बंद
X

मुंबई : दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेट्वर्किंग साईट फेसबुक लगभग 10 मिनट के लिए हुई बंद। जब भी यूजर अपने एकाउंट को लॉग इन करने का प्रयास कर रहे थे, वहां लिख कर आ जाता आपका पासवर्ड गलत है। इस दौरान फेसबुक किसी भी मोबाइल प्लेटफार्म और डेस्कटॉप पर नहीं खुला। दिल्ली, मुंबई लखनऊ, पटना सहित कई शहरों में यूजर्स परेशान रहे।

ये भी देखें : श्रवण साहू हत्याकांड: हाईकोर्ट ने दो माह में मांगी स्टेटस रिपोर्ट, सीबीआई कर रही है जांच

इस दौरान पासवर्ड बदलने वाली प्रणाली ने भी काम करना बंद कर दिया, जानकारों के मुताबिक या तो फेसबुक पर कोई साइबर हमला हुआ है या फिर इसकी सुरक्षा प्रणाली बदली जा रही है।

यह पहला मौका नहीं है जब फेसबुक न खुलने की शिकायतें आई हैं। पिछले साल करीब 8 बार फेसबुक कई जगहों पर डाउन रहा और यूजर्स को इसे खोलने में परेशानी हुई। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story