×

CDS बनते ही विवादों में बिपिन रावत, जानें वायरल चिट्ठी का पूरा सच 

जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद ग्रहण किये अभी एक ही दिन हुए हैं, लेकिन उनका नाम विवादों से जुड़ना शुरू हो गया है। दरअसल सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से एक विवादित चिट्ठी वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में उनके हस्ताक्षर हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 2 Jan 2020 9:59 AM GMT
CDS बनते ही विवादों में बिपिन रावत, जानें वायरल चिट्ठी का पूरा सच 
X

दिल्ली: जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद ग्रहण किये अभी एक ही दिन हुए हैं, लेकिन उनका नाम विवादों से जुड़ना शुरू हो गया है। दरअसल सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से एक विवादित चिट्ठी वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में उनके हस्ताक्षर हैं। हालाँकि इस चिट्ठी को लेकर सेना ने अपना बयान जारी किया और इसे फर्जी बताया। वहीं पत्र और सूचना कार्यालय (PIB) ने भी फैक्ट चेक कर इसे फर्जी बताया है।

चिट्ठी में लिखीं विवादित बातें:

भारत के नवनियुक्त सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में दावा किया जा रहा है कि नौसेना और वायुसेना के मुकाबले थल सेना ने काफी शानदार काम किया है।

ये भी पढ़ें: मोदी के 3 बड़े फैसले! 2020 में मचाएंगे धमाल, तीसरे से विपक्षियों को लगेगी मिर्ची

वहीं जनरल बिपिन रावत के हवाले से चिट्ठी में ये भी लिखा, 'मैं भारत का पहला चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ नियुक्त हुआ हूं। पूरी कोशिश करुंगा कि एयरफोर्स और नेवी, सेना के रास्ते पर चले और वह अच्छे परिणाम दें।'

फ़ाइल फोटो

सेना ने बताया चिट्ठी को फर्जी:

हालाँकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी इस चिट्ठी को लेकर भारतीय सेना ने ट्वीट के जरिये अपना बयान जारी किया। भारतीय थल सेना की पब्लिक रिलेशन यूनिट (ADGPI) ने इसे फर्जी बताते हुए ट्वीट किया, 'कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। इससे सावधान रहें।'



ये भी पढ़ें: सेना में सबसे बड़ा अधिकारी सीडीएस या फील्ड मार्शल?

PIB फैक्ट चेक ने किया खुलासा:

इसके अलावा भारत सरकार के पत्र और सूचना कार्यालय (PIB) के फैक्ट चेक के बारे में इसे फर्जी बताया गया। पीबीआई फैक्ट चेक पर ट्वीट किया गया, 'जनरल बिपिन रावत का एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर घूम रहा है। ऐसा कोई पत्र उनके द्वारा नहीं लिखा गया है। यह चिट्ठी फर्जी है।'



गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में कार्यभार संभाला है।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी अयोध्या से बड़ी खबर: इस तारीख से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story