×

इस वेडिंग सीजन दिखेंगी आप भी खास,अगर ब्लाउज के साथ करती हैं ऐसे एक्सपेरिमेंट्स

suman
Published on: 26 Oct 2017 2:50 PM IST
इस वेडिंग सीजन दिखेंगी आप भी खास,अगर ब्लाउज के साथ करती हैं ऐसे एक्सपेरिमेंट्स
X

जयपुर:साड़ी के लिए परफेक्ट ब्लाउज़ की तलाश में ज्यादातर लेडीज़ कई पैटर्न को एक ही ब्लाउज़ में स्टिच करवा लेती है जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता. साड़ी के साथ ब्लाउज़ ही ऐसा कॉम्बिनेशन है जिसमें आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, लेकिन किस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन्स स्टाइलिश लुक देंगे ये जानना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें...स्किन में ना हो कोई एलर्जी, कुछ इस तरह करें ब्यूटी प्रोड्क्ट का इस्तेमाल

*नेक और स्लीव से अलग इस बार ब्लाउज़ के बॉटम को स्टिच करवाएं कुछ अलग डिज़ाइन में. राउंडेड, जिगजैग और बॉटम में फ्रिंजेज लगे ब्लाउजेज़ यूनिक लुक के लिए बेस्ट है।

*बैक में स्टाइलिश स्ट्रिंग के साथ लटकन्स लगे ब्लाउज़ आपके पार्टी लुक को बनाएंगे खास। इस पैटर्न के ब्लाउज़ का फ्रंट नॉर्मल रखें। ब्लाउज़ के कलर से अलग लटकन्स का कलर रखें।

*कन्टेंपररी लुक के लिए ब्लाउज़ का ये पैटर्न लगेगा क्लासी। अंगरखा स्टाइल में आप दो तरह के फैब्रिक को मिक्स एंड मैच करा सकती हैं जो उसे और ज्यादा स्टाइलिश बनाएगा।

*नेक के अलावा ब्लाउज़ को स्टाइलिश बनाने के लिए उनके स्लीव्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट। बैल स्लीव्स वाले ब्लाउज़ दिखने में जितने स्टाइलिश होते हैं पहनने में उतने ही कम्फर्टेबल।

*फ्रंट से नॉर्मल और बैक से बटन के साथ स्ट्रिंग्स का डिज़ाइन बनारसी सिल्क साड़ी के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन्स है. बटन्स और स्ट्रिंग का कलर ब्लाउज़ से कॉन्ट्रास्ट रखें। ये बहुत ही कम्फर्टेबल पैटर्न है ब्लाउज़ का। पीटर पैन कॉलर भी इन दिनों हॉट एंड ट्रेंडी पैटर्न हैं।



suman

suman

Next Story