×

फैशन : ठंड के मौसम में हाई नेक शूज के साथ दिखें स्टाइलिश

seema
Published on: 3 Nov 2017 3:59 PM IST
फैशन : ठंड के मौसम में हाई नेक शूज के साथ दिखें स्टाइलिश
X

लखनऊ: ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही फैशन के गलियारों में एक बार फिर से हाई नेक शूज की डिमांड शुरू होने लगी है। दिलचस्प यह है कि कड़ाके की ठंड शुरू होने में अभी कुछ समय और बचा है,लेकिन ऊंचे कॉम्बेट शूज काफी पसंद किए जाने लगे हैं। ग्रिप और एंकल स्टेबिलिटी की वजह से खास पहचान रखने वाले ये शूज इन दिनों डिजाइनर्स की पहली पसंद हैं। इनमें सबसे अधिक पसंद ब्राउन और ब्लैक शूज को किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि इनको किसी भी ड्रेस के मैच कराया जा सकता है।

कार्डिगन के साथ मैचिंग लगेगी अच्छी

क्रीम कार्डिगन फ्लोरल टॉप और जीन्स के साथ हाई नेक बूट की मैचिंग की जा सकती है। अगर आप इसके लिए ब्राउन कॉम्बेट शूज चयन करती हैं तो इसके साथ ब्राउन हैंड बैग के साथ कॉम्प्लिमेंट किया जा सकता है। इसे आप ऑफिस वियर के रूप में अपना रही हैं तो यह आपको अच्छा लुक भी दे सकता है। यह कम्फर्ट भी देगा।

यह भी पढ़ें : खुद को बनाएं क्रिएटिव, अाजमाएं ये ट्रिक्स, ताकि बच्चा नहीं कहेगा खाने को फिर ‘ना’

लेदर शू को दे प्राथमिकता

लेदर के कॉम्बेट बूट्स ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ये पहनते समय आपको थोड़े भारी लग सकते हैं, लेकिन चलते समय पूरा आराम देते हैं। दूसरी बात यह है कि कपड़े के बूट में ठंड लग सकती है जबकि लेदर अंदर से गरम रखता है। इससे पैरों में ठंड नहीं लगेगी।

एंकल बूट्स

यह बूट्स छोटे और गुड लुकिंग होते हैं। इन्हें जीन्स के साथ पहन सकते हैं। जींस के रंग के हिसाब से आप बूट्स के कलर को डिसाइड कर सकती हैं। ध्यान रहे अगर जींस का रंग डार्क है तो बूट्स का भी डार्क होना चाहिए।

वूलेन टॉप के साथ कराएं मैच

कॉम्बेट शूज को आप कड़ाके के ठंड में स्कार्फ और वूलन टॉप के साथ मैच करा सकती हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें लॉन्ग कॉम्बेट शूज ही हों। इसके लिए आप ब्लैक शूज पहन रही हैं तो कोशिश रखें कि इसके साथ व्हॉइट स्टोल साथ लें या फिर स्कार्फ भी कैरी कर सकती हैं।

नी लेंथ शू भी ऑप्शन में

अगर आपको हाई नेक शूज पसंद नहीं आ रहे हैं तो आप नी लेंथ बूट भी ऑप्शन में रख सकती हैं। इसके कई फायदे हैं। इसके साथ आपको जींस पहनने की बाध्यता खत्म हो जाएगी। इसके लिए आप कोई मल्टीकलर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसमें स्टर्क आदि पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग एसेसरीज जरूर आजमाएं।



seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story