×

राखी फैशन: इस बार खुद को करें ऐसे अपडेट, देखने के लिए सबको रहेगा क्रेज

suman
Published on: 17 Aug 2018 1:50 PM IST
राखी फैशन: इस बार खुद को करें ऐसे अपडेट, देखने के लिए  सबको रहेगा क्रेज
X

जयपुर:महिलाओं और लड़कियों को त्यौहारों के हिसाब से अपने को तैयार करने का हमेशा से ही क्रेज रहा है, हर कोई खुद को दूसरों से अलग और सबसे बेस्ट दिखाने के लिए लेटेस्ट फैशन के बारे में बेताब रहती है। पिछले कुछ दिनों से फैशन जगत में प्लॉज़ो ने धूम मचाई हुई है अगर इस राखी पर आपको को कुछ खास करना है तो सबसे आप आरामदायक और ट्रेंडी प्लॉज़ो को एक रफल टॉप या कुर्ती के साथ ज्वॉइन करते हुए खुद को कूल बना सकती हैं।

6 हजार साल पुराना है रक्षा बंधन का पर्व, राखी ने बचाई थी एलेग्जेंडर की जान

इसके अलावा अगर ट्रेंडिशनल दिखना चाहतीं हैं तो फ्रिल वाली साड़ी या शिफॉन साड़ी के साथ पफ वाले ब्लाउज़ को पहनकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इस बार राखी पर आप एक पफ स्लीव्स क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस को टीम अप करते हुए खुद को ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।

suman

suman

Next Story