×

फैशन ट्रेंड: दुपट्टे का लेटेस्ट स्टाइल आपके लुक को बना देगा खास व बिंदास

suman
Published on: 28 July 2018 10:38 AM IST
फैशन ट्रेंड: दुपट्टे का लेटेस्ट स्टाइल आपके लुक को बना देगा खास व बिंदास
X

जयपुर: दुपट्टा इन दिनों फैशन ट्रेंड बन रहा है। स्टॉल के रूप में हमेशा ही चलन में रहा है। यह सिंपल सी ड्रेस में भी खास लुक देने के काम आता है। अपने लुक को खास अंदाज़ देने के लिए जरूरी नही की पुराने अंदाज़ा में दुपट्टा ओढा जाये। इसके लिए दुपट्टे को अलग-अलग अंदाज़ में भी लगाकर अपना लुक बदल सकती है। तो जानते है दुपट्टे के अलग अलग अंदाज़ ...

बरसात में पिंकसिटी घूमने का है प्लान तो बेफिक्र होकर ले इन राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद

* ओढनी की तरह अपने दुपट्टे को अपने सर का ताज भी बना सकती है। इस लुक में बिलकुल ही रेम्प पर चल रही किसी मॉडल से कम नही लगेगी। इस लुक में दुपट्टे सिर पर परम्परागत तरीके से सजा होगा और साथ ही आभूषण भी परम्परागत वाले ही होंगे। इससे आपका लुक सभी को अपनी और आकर्षित करेगा।

* दुपट्टा हाथ में लिए इस लुक में दुपट्टा हाथ में लपेटे हुआ होगा। किसी भी शादी या किसी विशेष अवसर पर यह लुक सभी से अलग बनाएगा, और साथ ही इस लुक में आभूषणों में कानो के सिंपल और माथे पर मांग टिके से बहुत ही खुबसूरत लगेगी, ये लुक सभी का आकर्षण का केंद्र बनाएगा।

* स्टॉल के रूप दुपट्टा जरूरी नही की परम्परागत तौर पर ओढा जाये इसे स्टॉल के रूप में काम में लिया जा सकता है। प्लाजो, पेंट या जींस के साथ इसे पहना जा सकता है। रंग का चुनाव करते हुए अपने आपको सभी से अलग बना सकती है।

suman

suman

Next Story