×

पिता के सपोर्ट से अच्छी होती है टीनेज बेटे की लैंग्वेज स्किल्स, बेटी की बेहतर होती है मैथ्स

By
Published on: 29 Nov 2016 10:39 AM IST
पिता के सपोर्ट से अच्छी होती है टीनेज बेटे की लैंग्वेज स्किल्स, बेटी की बेहतर होती है मैथ्स
X

 daughter maths, Father-child relationship,son language skills, father love for daughter, father love for son, impotance of father suppport, boosting love

लखनऊ: जब एक बच्चा दुनिया में अपनी आंखें खोलता है, तो भले ही वह मां की गोद में होता है। लेकिन चलना वह पिता की उंगली पकड़कर सीखता है। जी हां, एक बच्चे की लाइफ में जितनी इम्पोर्टेन्स मां की होती है, उतनी ही पिता की भी होती है। लेकिन आपको बता दें कि बच्चों की लाइफ पर पिता के प्यार का बड़ा अलग ही असर होता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर एक टीनेज बेटी को उसके पिता का गहरा प्यार मिलता है, तो वह मैथ्स में बेहतर होती है और अगर टीनेज बेटे को पिता का गहरा प्यार मिलता है, तो उसकी लैंग्वेज स्किल्स सुधरती हैं। यह खुलासा हाल ही में एक स्टडी में हुआ है।

आगे की स्लाइड में जानी इस स्टडी से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

 daughter maths, Father-child relationship,son language skills, father love for daughter, father love for son, impotance of father suppport, boosting love

स्टडी के अनुसार, मिडिल क्लास फैमिली में पिता का प्यार उनके बच्चों में आशा और कॉन्फिडेंस बढ़ाता है। जिसकी वजह से बच्चे आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन यह स्टडी कम पढ़े-लिखे या इंग्लिश में ज्यादा अच्छे न होने वालों पर लागू नहीं होती है, जो अपने बच्चों का होमवर्क पूरा नहीं करवा पाते हैं। दरअसल अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी की रिसर्चर मैरी-एन्नी सुइजो ने बताया, 'मिडिल क्लास फैमिली में पिता अपने टीनेज बच्चों के विश्वास पर गहरे तरीके से प्रभाव डालते हैं, जिससे कि उनके भविष्य का सांचा बनता है। पिता का बच्चों पर विश्वास उनके भी सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है।'

स्टडी के मुताबिक, पिता का यह पॉजिटिव प्रभाव बेटे और बेटी दोनों पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है। पिता के सपोर्ट से बेटी में उम्मीद व आशावादिता बढ़ती है और उसका विश्वास मजबूत होता है, जिसका असर उसकी एजुकेशनल लाइफ पर भी पड़ता है और फाइनली यह मैथ्स के बेहतर ग्रेड लाने में इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है।

आगे की स्लाइड में जानिए बेटे के लिए कितना इम्पोर्टेन्ट होता है पिता का सपोर्ट

 daughter maths, Father-child relationship,son language skills, father love for daughter, father love for son, impotance of father suppport, boosting love

पिता के सपोर्ट और टीनेज लड़कों की एजुकेशनल लाइफ में भी सीधा संबंध पाया गया है। रिसर्चर्स के अनुसार, पिता के सपोर्ट से टीनेज लड़कों में विश्वास बढ़ता है, जिसका असर उसकी एजुकेशनल रिपोर्ट पर पड़ता है। पिता के सपोर्ट से बेटे की इंग्लिश लैंग्वेज व कला में पकड़ मजबूत होती है और दूसरे सब्जेक्ट्स में क्लास में उसका प्रदर्शन भी सुधरता है।

सुईजो के अनुसार, काउंसलरों और अकेडेमिक्स को चाहिए कि वे पिता को अपने बच्चों के साथ गर्मजोशी के साथ कम्युनिकेशन करने और उन्हें सपोर्ट देने के लिए प्रेरित करें क्योंकि यह इमोशनल फील से उनके लिए अच्छा है। लास्ट में इसका पॉजिटिव असर होता है।

बता दें कि यह स्टडी 'सेक्स रोल्स' मैग्जीन में पब्लिश की गई है और इसमें मिडिल क्लास फैमिली का एनालिसिस किया गया है।



Next Story