TRENDING TAGS :
VIDEO: सपा मुख्यालय में दिखी कहीं सत्ता की लड़ाई तो कहीं पेट की, देखें फोटोज
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्यालय में जहां एक तरफ मुखिया के सामने 'एक्शन और इमोशन' से भरा हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था, वहीं मंच की दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ता एक-दूसरी से लड़ाई में व्यस्त थे। ये लड़ाई थी पेट की। ये लड़ाई थी पूड़ी की।
सपा कार्यकर्ता पूड़ी के पैकेट के लिए जान दांव पर लगा रहे थे। महज एक पैकेट पूड़ी के लिए एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने से भी गुरेज नहीं कर रहे थे। इस पूरे वाकये को कैद किया newstrack.com के फोटोग्राफर आशुतोष त्रिपाठी ने।
ये भी पढ़ें ...मुलायम से मिलेे अखिलेश, 5 केडी पर CM से मिलने पहुंचे MLAs
खाने से भरी गाड़ी पर टूट पड़े कार्यकर्ता
दरअसल, सोमवार को सपा कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें दूर-दराज के जिलों से कई विधायक, सांसद, पूर्व सांसद और कार्यकर्ता आए थे। सुबह 10 शुरू हुई बैठक जब खत्म हुई तब तक कार्यकर्ता भूख और प्यास से बेहाल हो गए थे। पार्टी कार्यालय ने कार्यकर्ताओं के लिए पूड़ी की व्यवस्था की थी। जैसे ही कार्यकर्ताओं के सामने पूड़ी के पैकटों से भरी गाड़ी आकर रुकी, तो भूख से बेहाल कार्यकर्ता खुद को रोक नहीं पाए और पूड़ी के पैकेट लेने के लिए गाड़ी के ऊपर चढ़ गए।
ये भी पढ़ें ...राम गोपाल ने दी धमकी, कहा-मेरे इलाके में एक शब्द बोलकर वापस नहीं आ पाएंगे शिवपाल
पूड़ी लूट में महिला कार्यकर्ता भी कूदीं
इतना ही नहीं कई कार्यकर्ता इस पूड़ी लूट में गिर भी गए। उन्हें चोटें भी आईं। किसी को पैकेट मिला को किसी को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। लेकिन इस आपाधापी में बहुत से पैकेट बर्बाद हो गए। पूड़ी पाने की इस जद्दोजहद में कई महिलाएं भी गिर गईं।
बहरहाल, लड़ाई चाहे सत्ता की हो या भूख की। लड़ाई से नुकसान ही होता है। इस घटना ने यह साबित तो जरूर किया।
ये भी पढ़ें ...अखिलेश और शिवपाल ने जड़े एक दूसरे पर आरोप, हंगामे के बाद बेनतीजा रही मीटिंग
आगे की स्लाइड्स में देखें पूड़ी लूट की तस्वीरें ...