×

VIDEO: सांप और नेवले के बीच हुई लड़ाई, हाइवे पर गाड़ियों को लगे ब्रेक

By
Published on: 11 Sept 2016 7:53 AM
VIDEO: सांप और नेवले के बीच हुई लड़ाई, हाइवे पर गाड़ियों को लगे ब्रेक
X
fight with snake and mangoose in muradabad

fight with snake and mangoose in muradabad

मुरादाबाद: सांप और नेवले की दुश्मनी के बारे में सभी ने कहानियों और किताबों में सुना या पढ़ा होगा लेकिन इनकी लड़ाई शायद ही किसी ने देखा हो। जी हां सांप और नेवले की लड़ाई.....आज हम आपको दिखाएंगे कि सांप और नेवला किस तरह से घंटो एक दूसरे से लड़ते रहे।

मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र स्थित आगरा- अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार शाम लगभग एक घंटे तक सांप और नेवले की लड़ाई होती रही। इसकी वजह से घंटों तक ट्रैफिक लगा रहा और लोगों ने इस लड़ाई की वीडियो बनाई। इस लड़ाई में कभी नेवले को सांप चित करने की कोशिश करता तो कभी सांप को नेवला जमीन पर पटकता।

काफी देर की मशक्त के बाद भी फाइनल नतीजा नहीं निकल पाया और सांप को जख्मी कर नेवला झाड़ियों में छिप गया लेकिन जख्मी सांप फन लहराए नेवले के अगले वार और अपने जख्मों का हिसाब लेने के लिए रणभूमि में डटा रहा। सांप के बीच सड़क पर फन उठाए काफी देर हो गई तो लोगों ने डंडे के सहारे सांप को भी झाड़ियों में धकेल दिया। सांप नेवले के बीच हुई इस लड़ाई के चलते काफी देर तक क्षेत्र में ट्रैफिक थमा रहा।

आगे की स्लाइड में देखें फोटोज और वीडियो...

snake-2

snake3

snake4

snake-5

snake11

snake9

snake-8

snake6

snake-1

snake

Next Story