×

अमेरिकी फिल्म की रिमेक 'किजी और मैनी' का पोस्टर रिलीज,रजनीकांत का चेहरा आया नजर

suman
Published on: 9 July 2018 3:57 PM IST
अमेरिकी फिल्म की रिमेक किजी और मैनी का पोस्टर रिलीज,रजनीकांत का चेहरा आया नजर
X

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'किजी और मैनी' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। ये फिल्म अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रीमेक है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे। लेकिन फिल्म में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी है। दरअसल, फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है। सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में सुशांत लीड रोल में हैं। वहीं संजना संघी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। पोस्टर में दोनों की पीठ दिख रही है और सुशांत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे का मास्क नजर आ रहा है। इसकी शूटिंग जमशेदपुर में सोमवार से शुरू हो रही है।



suman

suman

Next Story