TRENDING TAGS :
डेबिट कार्ड्स अब पूरी तरह हैं सिक्योर, वित्त मंत्रालय ने इस मामले को बताया अफवाह
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि डेबिट कार्ड अब पूरी तरह सिक्योर है। कोई भी डाटा लीक नहीं हुआ है। बता दें कि 6 बैंको के करीब 32 लाख एटीएम कार्ड्स के डाटा चोरी की आशंका थी। जिसके बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। जिससे लोग काफी परेशान थे।
नई दिल्ली : डेबिट कार्ड फ्रॉड की खबर मामले में वित्त मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए कहा, 'डेबिट कार्ड अब पूरी तरह सिक्योर है। कोई भी डाटा लीक नहीं हुआ है।' बता दें कि 6 बैंकों के करीब 32 लाख एटीएम कार्ड्स के डाटा चोरी की आशंका थी। जिसके बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। जिससे लोग काफी परेशान थे।
मंत्रालय ने बताया अफवाह
गौरतलब है कि डेबिट कार्ड फ्रॉड की खबर से लोग बेहद डरे हुए थे। बताया जा रहा था कि यह मैलवेयर वाले एटीएम उपयोग करने के कारण ऐसा हुआ था।
इस खबर पर विराम लगाते हुए वित्त मंत्रालय ने इसको अफवाह बताया है। उनका कहना है कि इस मामले से लोग ना घबराएं।
ये भी पढ़े... सुरक्षा में सेंधमारी पर SBI ने ब्लॉक किए 6 लाख डेबिट कार्ड, कहीं आपका तो ब्लॉक नहीं
VISA और मास्टर कार्ड भी हैं सिक्योर
-हिताची पेमेंट सर्विसेज ने भी किसी भी तरह की चूक से इंकार किया है।
-वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जीसी मुर्मु ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि सिर्फ 0.5 फीसदी डेबिट कार्ड्स के डिटेल का समझौता हुआ है।
-जबकि 99.5 प्रतिशत कार्ड्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
-जीसी मुर्मु की मानें तो भारत में तकरीबन 60 करोड़ डेबिट कार्ड्स ऑफरेशन होते हैं, इनमें से 19 करोड़ देश में विकसित रुपए कार्ड हैं।
-वहीं अन्य बचें VISA और मास्टर कार्ड भी सिक्योर हैं।
-उन्होंने कहा कि जो डाटा लीक की बात की जा रही है वो कुछ विशेष मशीनों से कुछ समय के लिए हुआ था, अब सबकुछ ठीक है।