TRENDING TAGS :
देश की पहली मस्जिद जहां माइक से नहीं इशारों में पढ़ाई जाएगी जुमे की नमाज
देश में एक ऐसी मस्जिद बनाकर तौयार की गई है, जहां जुमे की नमाज वो लोग भी पढ़ सकेंगे जो न तो सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं।
मल्लपुरम: देश में एक ऐसी मस्जिद बनाकर तौयार की गई है, जहां जुमे की नमाज वो लोग भी पढ़ सकेंगे जो न तो सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं। ये मस्जिद केरल में बनाई गई है, और देश की पहली ऐसी मस्जिद भी है जो मूक- बधिरों के लिए बनाई गई हो। मल्लपुरम के पुलिक्कल में सोमवार को मस्जिद अल-रहम का उद्घाटन किया गया।
यह भी पढें...जब मस्जिद से आई आवाज ने सब को डाल दिया हैरत में…टीकाकरण की अद्भुत पहल
एक साथ 500 लोग नमाज पढ़ सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 5 एकड़ की जमीन में बनी ये मस्जिद देश की पहली ऐसी मस्जिद है, जहां पर सांकेतिक भाषा में जुमे (शुक्रवार) की नमाज पढ़ी जा सकेगी। मस्जिद में हर तरह की सुविधा लोगों को मुहया कराई गई है। दीवारों पर एलसीडी स्क्रीन के साथ, शौचालयों में रैंप्स, आर्म रेस्ट्स भी लगाए गए हैं, साथ ही व्हील चेयर्स भी रखी गई हैं। मस्जिद के हॉल में एक साथ करीब 500 लोग नमाज पढ़ सकते हैं।
यह भी पढें...बजरंग दल के नेता बोले- देश में भी नहीं बनने देंगे बाबरी मस्जिद, नहीं होने देंगे अब बातचीत
75 लाख रुपए का खर्च
अबिलिटी फाउंडेशन नाम के गैर-सरकारी चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन मुस्तफा मदनी ने बताया कि जुमे की नमाज के दौरान दूसरी तरह की शारीरिक अक्षमताओं वाले लोग तो धार्मिक उपदेशों का लाभ उठा पाते हैं, लेकिन जिन लोगों के पास सुनने की क्षमता नहीं है, वे वंचित रह जाते हैं। मस्जिद का निर्माण अक्टूबर 2016 में शुरू हुआ था, जिसमें 75 लाख रुपए का खर्च आया हैं।