×

मात्र 3 हजार में खरीदिए 13 हजार वाला सैमसंग Galaxy J5(2016), ऐसे करें अप्लाई

By
Published on: 19 Sept 2016 2:31 PM IST
मात्र 3 हजार में खरीदिए 13 हजार वाला सैमसंग Galaxy J5(2016), ऐसे करें अप्लाई
X

लखनऊ: अगर आप भी स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां, सैमसंग जल्द ही अपने एक महंगे फोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है। देश भर में अपने मोबाइल फोन्स के लिए मशहूर सैमसंग कंपनी फुली लोडेड स्मार्टफोन J5 पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

आगे की स्लाइड में जानिए किस तरह पा सकते हैं इस फोन पर डिस्काउंट

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फेमस फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी J5(2016) पर 9,000 रुपए तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। दरअसल यह एक एक्सचेंज ऑफर है। जिसमें एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपने पुराने फोन को देकर इस फोन पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कितने कम पैसों में खरीदा जा सकता है यह फोन

आपको यह जानकार ख़ुशी होगी कि फ्लिपकार्ट ने पहले ही 13,290 रुपए में मिलने वाले गैलेक्सी जे5 (2016) पर 1300 रुपए की छूट दी है, जिसमें इसे मात्र 11,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। लेकिन अब इसे खरीदने वालों की ख़ुशी और बढ़ जाएगी क्योंकि एक्सचेंज ऑफर के बाद आपको सिर्फ 3 हजार से भी कम में मिल सकता है।

आगे की स्लाइड में जानिए किस तरह मिलेगा आपको इतना भारी डिस्काउंट

सैमसंग कंपनी की तरफ से जारी किए इस एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मौजूदा स्मार्टफोन का नाम/IMEI नंबर वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आपको फ्लिपकार्ट की ओर से पता चलेगा कि आपको फोन की कीमत कितनी है और आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा?

जानें क्या हैं इस फोन के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी J5-6 (New 2016 Edition) में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी j5 में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन का कैमरा काफी अच्छा है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।



Next Story