×

एंड्रॉयड फोन Freedom 251 हैंडसेट की डिलिवरी 28 जून से शुरू

By
Published on: 14 Jun 2016 5:09 PM IST
एंड्रॉयड फोन Freedom 251 हैंडसेट की डिलिवरी 28 जून से शुरू
X

नई दिल्ली : रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन 'फ्रीडम 251' बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि 28 जून से कंपनी ग्राहकों को हैंडसेट की डिलिवरी शुरू करेगी। उन ग्राहकों को डिलिवरी मिलेगी जो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

फरवरी में शुरू की थी बिक्री

-बता दे कि रिंगिंग बेल्स ने फरवरी में अपनी वेबसाइट के माध्यम से फ्रीडम 251 की बिक्री शुरू की थी।

-संभावित खरीदारों से भारी प्रतिक्रिया के कारण 2 दिन की बिक्री के दौरान वेबसाइट क्रेश हो गई।

-कंपनी ने दावा किया है कि वेबसाइट क्रेश होने के बावजूद भी 30,000 ग्राहकों ने फोन बुक किया था।

-हालांकि, कंपनी ने प्रोडक्ट वापस ले लिया और सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच के बाद ग्राहकों को भुगतान वापस किया।

-कंपनी का कहना था कि 30,000 लोगों को फोन के लिए भुगतान कर चुके थे।

-इसके लिए करीब 7 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

-इसके बाद, कंपनी ने कहा कि वो कैश ऑन डिलीवरी मोड पर फोन की डिलिवरी करेगी।

-नोएडा स्थित ऑफिस बदलने की बात पर गोयल का कहना था कि वह अपने ग्राहकों से वादा कर चुके हैं, फोन की डिलीवरी की जाएगी और जिन लोगों ने फोन बुक किया है उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ये हैं फीचर

-फ्रीडम 251 4.0 इंच डब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले के साथ है।

-यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरे‌टिंग सिस्टम पर चलेंगे।

-फ्रीडम 251 स्माॉर्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं।

-फोन की रैम 1 जीबी रैम है।

-इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी और माइक्रोएसडी कार्ड से मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

-फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

-कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है। इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है।

-कंपनी का दावा है कि यह फोन एक साल की वारंटी के साथ मौजूद होगा।

-साथ ही कंपनी ने इसके लिए 650 से भी ज्यादा देश भर में सर्विस सेंटर बनाए हैं।

Next Story