TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जब स्‍पीच के दौरान फिसली राहुल की जुबान, जमकर उड़ा मजाक

Newstrack
Published on: 19 Jun 2016 2:29 PM IST
जब स्‍पीच के दौरान फिसली राहुल की जुबान, जमकर उड़ा मजाक
X

[nextpage title="next" ]

rahul-gandhi

लखनऊः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने भाषणों को लेकर अक्सर विरोधियों के निशाने पर रहे हैं। वह बोलते समय कुछ न कुछ ग​लतियां जरूर कर देते हैं, जिससे उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है। इतना ही नहीं सोशल साइड्स पर #PappuFarce, #PappuReturns जैसे हैशटैग तक ट्रेंड करने लगते हैं।

ऐसे कई वाक्ये सामने आए जिसमें राहुल को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। हालांकि वाकपटुता में वह कम नहीं हैं और अक्सर वह अपनी बिगड़ी बात को बना लेते हैं। उनकी स्पीच टी-20 पारी की आक्रामक रहती है। लेकिन हर बॉल पर चौके-छक्के के साथ वह कभी-कभी चूक भी जाते हैं। आइए जानते हैं वह कब कब चूके...

आगे की स्‍लाइड्स में देखें राहुल से कब हुई चूक...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

rahul-funny

अप्रैल 2015 में छुट्टी से लौटकर आए राहुल गांधी ने एक किसान रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मनमोहन सिंह को पीएम कहकर संबोधित कर दिया। इसके बाद उनका और मनमोहन सिंह का काफी मजाक उड़ा। इतना ही नहीं ट्वीटर पर #PappuFarce, #PappuReturns जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

funny-speech

पेट्रोल की कीमत को लेकर राहुल ने लोकसभा में कहा कि पहले पेट्रोल 130 बैरल प्रति डॉलर हुआ करता था। आज 35 रुपए प्रति बैरल है(पीछे से आवाज आई डॉलर में है भाई) इस पर राहुल ने कहा सॉरी डॉलर... । इसके बाद उन्होंने कहा कि भैया मैं आरएसएस से नहीं हूं, गलतियां करता हूं। मैं सबकुछ जानता नहीं हूं, मैं सबकुछ समझता नहीं हूं। मैं जनता से सुनता हूं। उनकी बात समझने की कोशिश करता हूं, फिर यहां इस हाउस में बोलता हूं।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

congress

प्रधानमंत्री जी यहां खड़े होते हैं, कहते हैं, नारेगा जैसी बेकार योजना मैंने कभी नहीं देखी (पीछे से आवाज आती है नारेगा नहीं मनरेगा) सॉरी मनरेगा महात्मा गांधी योजना।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

rahul-congress

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद लोकसभा में राहुल ने कहा कल मैं जेटली जी का भाषण सुन रहा था और हम यहां बैठे हुए थे(इस दौरान फिर पीछे से आवाज आई जेटली ने परसो बजट पेश किया था) इसके बाद राहुल ने कहा परसों परसों... गलती कर दी... गलती कर दी, सही बात है बिल्कुल सही मैं परसों भाषण सुन रहा था...इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे।

[/nextpage]



\
Newstrack

Newstrack

Next Story