×

बरसात के मौसम में इन चीजों का ऐसे रखें ध्यान,ताकि बरकरार रहे उनमें नयापन

suman
Published on: 12 July 2018 9:29 AM GMT
बरसात के मौसम में इन चीजों का ऐसे रखें ध्यान,ताकि बरकरार रहे उनमें नयापन
X

जयपुर: गर्मी के मौसम के बाद बारी आती है बरसात के मौसम की, जो की कई तरह की सौगात लेकर आता है। इस मौसम में सेहत के साथ घर में सीलन और फर्नीचर से जुडी कई समस्याएं आती है। बरसात के दिनों में लकड़ी के फर्नीचर का ख्याल रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। बारिश आने से पहले ही इसको सही रखने की तैयारी पहले ही कर लेनी ताकि फर्नीचर का नयापन बना रह सके।

क्या ऐसा है आपके घर का मेन गेट, तो फिर समझ लीजिए इसका परिणाम

* बरसात के मौसम में जितना ज्यादा हो सके अपने लकड़ी के फर्नीचर को खुली हवा में रखें।

* ज्यादा गर्म चीजों को लकड़ी के ऊपर न रखे क्यूंकि इससे आपके फर्नीचर की चमक पर असर पड़ता है।

* बरसात आने से पहले ही अपने फर्नीचर पर वैक्स या वार्निश का कोट लगवा लें। इससे फर्नीचर पर एक सुरक्षा कवच बन जाता है जिससे फर्नीचर सुरक्षित बना रहता है।

इस मानसून को बनाना चाहते हैं यादगार तो घुमने के लिए बेस्ट है यें 5 जगहें

* घर में फर्नीचर को दिवारों से हटाकर रखें, ताकि दिवारों की सीलन की वजह से फर्नीचर को नुकसान न पहुंच पाए।

* बरसात के मौसम में लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां नमी के कारण फूलने लग जाती है इनसे बचने के लिए फर्नीचर में ऑयलिंग करते रहें।

* फर्नीचर की मरम्मत को बरसात शुरू होने से पहले ही करा लें। जिससे बरसात के मौसम में हवा में ज्यादा नमी होने के कारण फर्नीचर खराब नही हो पाता है।

* समय-समय पर फर्नीचर की जगह को बदलते रहें, और साथ ही सोफे पर गीले कुशन कभी न रखें।

suman

suman

Next Story