×

निखार के लिए भावी दुल्हन करें पपीते का इस्तेमाल, स्किन होगी स्मूथ, ग्लो करेंगे गाल

By
Published on: 22 Jun 2017 11:28 AM IST
निखार के लिए भावी दुल्हन करें पपीते का इस्तेमाल, स्किन होगी स्मूथ, ग्लो करेंगे गाल
X

नई दिल्ली: शादी का अगला सीजन करीब आ रहा है, ऐसे में हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन सबसे खूबसूरत दिखे और खुशी महसूस करे।

पपीते के इस्तेमाल व सेवन से आप चमकदार त्वचा पा सकती हैं, जो आपकी खूबसूरती निखारेगा। फिटपास की आहार व पोषण विशेषज्ञ मेहर राजपूत ने पपीता से होने वाले फायदे के बारे में ये जानकारियां दी हैं :

-स्वस्थ शरीर व छरहरी काया के लिए शादी होने तक करीब एक महीना रोज दो कटोरी पपीता खाएं। इस फल में पपाइन नाम का एंजाइम होता है जो भोजन को तेजी से पचाता है, चय-पचय सुधारता है और वजन कम कर काया छरहरी बनाता है।

आगे की स्लाइड में जानिए और किस तरह पपीता निखारता है खूबसूरती

papaya as beauty product for bride

-रोजाना 55 कैलोरी वाले पपीते का सेवन कर आप न सिर्फ शादी के लिए खुद को तैयार कर रही हैं, बल्कि हनीमून के दौरान समुद्र तट पर मौज-मस्ती करने के लिए भी खुद को तैयार कर रही हैं।

-शादी की भागदौड़ व काम में व्यस्तता के चलते भावी दुल्हनें अपने खान-पान पर ध्यान नहीं दे पाती हैं और पेट में अपच और एसिडिटी होने की शिकायत करती हैं, ऐसे में पपीते में मौजूद पपाइन एंजाइम आपके पाचन को सुधारने में कारगर साबित होगा। पपीता में मौजूद फाइबर आपका पेट साफ रखेगा और पाचन सही रखेगा, जिससे दुल्हन अंदर से अच्छा महसूस करेगी।

आगे की स्लाइड में जानिए और किस तरह पपीता निखारता है खूबसूरती papaya as beauty product for bride

एवन ब्रांड के त्वचा विशेषज्ञ मोहित नारंग ने भी त्वचा के लिए पपीते के फायदे के बारे में ये जानकारियां दी हैं :

-पपीता चेहरे की मृत त्वचा को हटाकर रोम छिद्र खोल देता है और अच्छी तरह चेहरे की सफाई करता है, जिससे चेहरे पर निखार आती है।

आगे की स्लाइड में जानिए और किस तरह पपीता निखारता है खूबसूरती

papaya as beauty product for bride

-पपीता टैनिंग दूर करने का काम भी करता है, इसका सेवन करने से या चेहरे पर इसके गूदे को लगाने से आपको ताजगी महसूस होगी और यह टैनिंग व दाग-धब्बे दूर कर रंग भी साफ करेगा।

आगे की स्लाइड में जानिए और किस तरह पपीता निखारता है खूबसूरती papaya as beauty product for bride

-पपीते के इस्तेमाल से त्वचा में चमक व सौम्यता आती है, इससे आपका व्यक्तिव आकर्षक बनता है।



Next Story