×

एनटीपीसी से जीई पावर इंडिया को मिला 142 करोड़ रुपये का ठेका

जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीईपीआईएल) को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति और उसे लगाने के लिए 142 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। जीई पावर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Aditya Mishra
Published on: 10 April 2019 9:27 AM GMT
एनटीपीसी से जीई पावर इंडिया को मिला 142 करोड़ रुपये का ठेका
X

नई दिल्ली: जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीईपीआईएल) को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति और उसे लगाने के लिए 142 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। जीई पावर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जीई पावर ने बयान में कहा कि एनटीपीसी ने अपने तापीय बिजली संयंत्रों में नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओक्स) के उत्सर्जन को कम करने वाली तकनीकी स्थापित करने के लिए इतने बड़े पैमाने पर पहली बार ठेका दिया है।

इस प्रणाली की आपूर्ति 30 महीनों में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। जिन परियोजना में इस प्रणाली को लगाया जाएगा , उनमें मौदा , पानीपत , विंध्याचल , सिम्हाद्री , वल्लूर और तलचर में स्थित तापीय बिजली घर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...एनटीपीसी हादसा : किसकी जिद ने लील लीं इतनी जिंदगियां?

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story