×

रमजान भर जर्मनी में नहीं वसूला जाएगा फ़ूड टैक्स, नहीं रहेगा कोई भूखा

shalini
Published on: 10 Jun 2016 12:00 PM IST
रमजान भर जर्मनी में नहीं वसूला जाएगा फ़ूड टैक्स, नहीं रहेगा कोई भूखा
X

जर्मनी: रमजान के आते ही सब पर खुदा की दुआएं बरसने लगती हैं रमजान के इस मुबारक महीने में दुनिया भर के देश अपने नागरिकों के लिए जितना ज़्यादा हो सके, उतना आराम और खुशियां देने की कोशिश करते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सऊदी अरब में देखा जा सकता है। खबर है कि सऊदी अरब में किसी भी मजदूर को रमज़ान के महीने में धूप में काम करने की मनाही का हुक्म दिया गया है। वहीं जर्मनी में भी मुस्लिम रोजदारों के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है।

जारी किया गया हुक्मनामा

-गैर-मुस्लिम देश जर्मन की सरकार ने भी इस पाक महीने की एहमियत को समझने की अनोखी पहल की है।

-इसके चलते जर्मनी में होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले मुस्लिम बिजनेसमैंस ने रमज़ान के महीने में कोई टैक्स नहीं वसूलने का ऐलान किया है।

-जर्मन सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक यह फैसला देश में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।

-जिसके पीछे का मकसद यह है कि देश में कोई भी नागरिक खासकर मुस्लिम भूखा न रहे।

shalini

shalini

Next Story