×

भूत ने बचाई लड़की की इज्जत, जान बचाने के लिए डरकर भागे दरिंदें

shalini
Published on: 18 May 2016 2:14 PM IST
भूत ने बचाई लड़की की इज्जत, जान बचाने के लिए डरकर भागे दरिंदें
X

नई दिल्ली: आजकल छेड़खानी और रेप ऐसे बढ़ रहे हैं जैसे कि लोगों को पुलिस और कानून का कोई डर ही नहीं है। लेकिन कहते हैं कि जाको राखे सांइयां, लूट सके न कोय। ऐसा ही केस आया है दिल्ली के पास के एक एरिया में ‘सुरक्षित रहें और अगर आप सुरक्षित नहीं हैं, तो स्मार्ट बनें', ये शब्द दिल्ली की एक लड़की ख्याति खंडेलवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखे और उनका यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पोस्ट में लिखा था कि अगर आप मुसीबत में हैं, तो परेशान मत होइए, अपने दिमाग के घोड़ों को दौड़ाइए। हो सकता है कि कुछ ऐसा हो जाए, जिससे आप उस मुसीबत से बाहर निकल आएं। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने अपनी एक 17 साल की दोस्त के बारे में लिखा है, जो बहुत खतरनाक सिचुएशन से बड़ी ही स्मार्ट तरीके से निकलकर आई है।

डिलीट कर दिया गया है ख्याति का पोस्ट

-ख्याति का पोस्ट तो अब डिलीट कर दिया गया है।

-पर इससे पहले उनके उस फेसबुक पोस्ट को कई अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दूसरे लोगों ने पोस्ट करके वायरल कर दिया।

-फेसबुक की इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उनकी एक दोस्त 8 मई को पंजाबी बाग के सुनसान इलाके में उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे दो दरिंदों के चंगुल से किस तरह बचकर आई।

अचानक आ गया लड़की पर भूत

-दिल्ली के पास के एरिया में शाम को घर वापस आ रही लड़की को लगा कि दो लोग उसका पीछा कर रहे हैं।

-5 मिनट पीछा करने के बाद उनमे से एक लड़के ने सुनसुन इलाका देखकर उस लड़की का हाथ पकड़ लिया।

-लड़की बेहद दर गई पर तभी अचानक वह अजीबोगरीब हरकतें करने लगी।

-उसे देखकर लग रहा कि उसके ऊपर कोई भूत आ गया हो।

ghost new delhi प्रतीकात्मक फोटो

-वह जोर-जोर से हंसते हुए डरावनी आवाज में लड़कों से कुछ कहने लगी।

-ख़ास बात तो यह थी कि घर से बाहर जाते हुए उस लड़की ने बाल भी नहीं बांधे थे।

-छेड़छाड़ कर रहे दोनों लड़के उसे देखकर डरने लगे और एक भाग भी गया।

नोंच लिया छेड़खानी करने वाले का हाथ

-दूसरा शोहदा जब वहन से नहीं गया तो लड़की ने चिल्लाते हुए उसका हाथ नोंच लिया।

-उसके हाथों से निकले खून को जैसे ही उसने अपने चेहरे पर लगाया, तो वो दूसरा शोहदा भी डर गया।

-इतने खूंखार रूप में एक लड़की को देखकर उसे लगा कि उसपर वाकई कोई भूत आ गया है।

ghost girl प्रतीकात्मक फोटो

जमकर हुई इस बहादुर लड़की की तारीफ

-बाद में जब ख्याति की दोस्त घर पहुंची, तो उसे देखकर सब उसकी हालात के बारे पूछने लगे।

-तब उसने उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया।

-उसने यह भी बताया कि उसपर कोई भूत नहीं आया था।

-अपनी इज्जत बचाने के लिए उसने भूत सवार होने कि एक्टिंग की थी।

-इस पर सबने उसकी जमकर तारीफ की।

-सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उस अनाम लड़की की तारीफ की है और उसे बहादुर लड़की कहा है।



shalini

shalini

Next Story