TRENDING TAGS :
इस वैलेंटाइन अगर चाहते हैं सिंगल से मिंगल होना तो पुराने फ़ोन को कहना होगा ALVIDA!
क्या इस वैलेंटाइन्स पर भी आप सिंगल हैं? क्या आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं? अगर हां तो देख लें। कहीं आपका फ़ोन पुराना तो नहीं।
लखनऊ : क्या इस वैलेंटाइन्स पर भी आप सिंगल हैं? क्या आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं? अगर हां तो देख लें। कहीं आपका फ़ोन पुराना तो नहीं। क्यों की अगर ऐसा हुआ तो पैच अप से पहले ही ब्रेकअप हो सकता है।जी हां, हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई है की महिलाएं अपने पार्टनर को उसके मोबाइल, क्रैक स्क्रीन और फोन के इस्तेमाल किए जाने से जज करती हैं। इतना ही नहीं, आपके मोबाइल की क्रैक स्क्रीन होने की वजह से आपको अपना प्यार तलाशने में दिक्कतें आ सकती हैं।
रिसर्च के मुताबिक
-रिसर्च के मुताबिक, पुरुषों के मुकाबले 92 पर्सेंट महिलाएं पुरुषों को मोबाइल का मॉडल पुराना होने पर नेगेटिव जज करती हैं।
- इसका मतलब है कि फोन कूल होना बेहद जरूरी है। आई फोन रखने वाले पुरुषों को 21 पर्सेंट अधिक डेट करने के चांस रहते हैं बजाय एंड्रॉइड फोन के।
-लेकिन एंड्रॉइड यूजर्स को आईफोन यूजर्स के मुकाबले कम जज किया जाता है।