×

गोवा बनेगा भारत का पहला 'कैशलैश' राज्य, PM मोदी का सपना होगा पूरा

नोटबंदी के बाद से ही पीएम मोदी देश में लगातार 'कैशलैस इकॉनोमी' की बात कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि गोवा भारत का पहला कैशलैश राज्य बनने जा रहा है। गोवा 31 दिसंबर से देश का पहला कैशलैस स्टेट बनने जा रहा है। इसके बाद लोग सिर्फ मोबाइल का एक बटन दबाकर जरूरी चीजें बाजार से खरीदकर ला सकते हैं। गोवा में लोगों को अब अपने पास पर्स रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेन-देन मोबाइल से ही होगा, खरीद का पैसा लोगों के खाते से डेबिट हो जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 27 Nov 2016 4:13 PM IST
गोवा बनेगा भारत का पहला कैशलैश राज्य, PM मोदी का सपना होगा पूरा
X

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से ही पीएम मोदी देश में लगातार 'कैशलैस इकॉनोमी' की बात कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि गोवा भारत का पहला कैशलैश राज्य बनने जा रहा है। गोवा 31 दिसंबर से देश का पहला कैशलैस स्टेट बनने जा रहा है।

इसके बाद लोग सिर्फ मोबाइल का एक बटन दबाकर जरूरी चीजें बाजार से खरीदकर ला सकते हैं। गोवा में लोगों को अब अपने पास पर्स रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेन-देन मोबाइल से ही होगा, खरीद का पैसा लोगों के खाते से डेबिट हो जाएगा।

31 दिसंबर से पहले लगेंगे जागरूकता शिविर

-लेन-देन के निर्देश फॉलों करने के लिए *99# डायल करना होगा, इसके लिए स्मार्टफोन का होना जरुरी नहीं है।

-ये व्यवस्था उन वैंडर्स के लिए की गई है, जिनके पास स्वाइप मशीन नहीं है।

-बाकी एटीएम और क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट जारी रहेगा।

-नकदरहित लेन-देन करने के लिए 31 दिसंबर से पहले जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

-गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस संबंध में राज्य के शीर्ष नौकरशाहों के साथ एक बैठक भी की।

-पर्रिकर ने एक रैली में कहा, पीएम मोदी का सपना है कि कैशलैस समाज हो ।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story