×

भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाई, सोने के भाव में आई भारी गिरावट

suman
Published on: 11 Feb 2017 6:10 AM GMT
भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाई, सोने के भाव में आई भारी गिरावट
X

लखनऊ: साल 2017 में तेजी से सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है और ये 3 हफ्ते ले निचले स्तर पर चला गया है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 400 रुपये की गिरावट के साथ 3 हफ्ते के निम्न स्तर 29,500 रुपये प्रति 8 ग्राम तक नीचे चला गया हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि मांग घटने की वजह लोकल ज्वैलर्स की कम उठान भी है जो बिजनेस को प्रभावित करती है। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 400-400 रुपये गिर कर 29,500 रुपये और 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं। इससे पहले यह स्तर 16 जनवरी को देखने को मिला था। जब यह 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गिन्नी भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।

दरअसल अमेरिका में रोजगार के अच्छे आंकड़ों और डॉलर में रिकवरी से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। इसके बाद ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 3 महीने के ऊपरी स्तर से करीब 15 डॉलर गिर चुका है और घरेलू बाजार में सोना 29,000 रुपये के नीचे है।

चांदी के दाम में भी आई गिरावट

इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की तरफ से मांग घटने से चांदी के भाव भी 490 रुपये की गिरावट आई है।अब 42,250 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए हैं। खबरों के अनुसार विदेशी अर्थव्यवस्था की कमजोरी ने लोकल ज्वैलर्स के साथ रिटेलर्स और खुदरा ज्वैलर्स की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

चांदी की वीकली डिलीवरी 439 रुपये टूटकर 41,860 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। चांदी सिक्का 1000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई है।

suman

suman

Next Story