×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

न्यूयॉर्क में पब्लिक के लिए बनाया गया सोने का शौचालय, लगा है 18 कैरेट गोल्ड

By
Published on: 17 Sept 2016 3:05 PM IST
न्यूयॉर्क में पब्लिक के लिए बनाया गया सोने का शौचालय, लगा है 18 कैरेट गोल्ड
X

golden toilet

न्यूयॉर्क : इंडिया में लोगों को नॉर्मल शौचालय बनवाने में भी लाले पड़ रहे हैं। मजबूरी में लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। कुछ लोगों के घरों में शौचालय होते हुए भी लोग यूज नहीं करते हैं। बड़े शहरों को छोड़ दिया जाए, तो सार्वजनिक शौचालय की हालत तो और भी बुरी ही देखने को मिलती है। गंदगी से पटे रहते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि एक देश में सोने का शौचालय बना है, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन यह सच है। सबसे ज्यादा ख़ास बात तो यह है कि यह शौचालय पब्लिक के यूज के लिए भी है। इस शौचालय में 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है। यह अनोखा शौचालय न्यूयॉर्क शहर के सोलोमॉन आर गगेनहेम म्यूजियम के चौथे फ्लोर पर बनाया गया है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्यों बनाया गया है यह सोने का शौचालय

golden-toilet1

न्यूयॉर्क में बनाया गया यह अनोखा शौचालय आर्टिस्ट मौरोजियो कैटेलन ने बनाया है। इसे बनने का मेन उद्देश्य आम लोगों को कुछ पल की शानो-शौकत वाली जिंदगी का फील दिलवाना है। इस आर्टिस्ट का जन्म इटली के मिलान में हुआ था और मौरोजियो ने एक ट्रक ड्राइवर के बेटे के रुप में अपनी लाइफ का काफी हिस्सा खर्च किया है और यहीं उनके आर्ट में भी झलकता है। मौजोरियो का कहना है कि मैं ज्यादातर उन प्रोजेक्ट्स पर काम करना पसंद करता हूं, जहां अमीरों और गरीबों के बीच बनी गहरी खाई को भरने का काम किया जाए। सबसे इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि इस इस टॉयलेट सीट का नाम अमेरिका रखा गया है।



\

Next Story