TRENDING TAGS :
Motorola के बाद अब HTC का Smartphone कारोबार खरीद सकता है गूगल
सैन फ्रांसिस्को : गूगल ताइवानी कम्पनी एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है। चीन से प्रकाशित होने वाले कमर्शियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल एचटीसी के साथ सौदा करने के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। एचटीसी कथित तौर पर गूगल के 'पिक्सल 2' श्रेणी के स्मार्टफोन बनाता है।
ये भी देखें:हवाई जहाज से भी तेज दौड़ेगी ट्रेन, रफ़्तार होगी 4000 किमी प्रति घंटा
ये भी देखें:आपका बच्चा है ब्लू व्हेल गेम की चपेट में, ऐसे करें पहचान, नहीं तो बुझ जाएगा घर का चिराग
कमर्शियल टाइम्स के मुताबिक गूगल कथित तौर पर एचटीसी के 'एक सामरिक भागीदार बनने, या फिर पूरे स्मार्टफोन इकाई को खरीदने' की योजना बना रहा है।
हालांकि, एचटीसी के वर्चुअल रियलिटी (एचटीसी वाइव) का कारोबार इस सौदे का हिस्सा नहीं होगा।
ये भी देखें:राहुल क्यों जाते हैं विदेश! कांग्रेस का बड़ा गेम प्लान है, 19 से है इसका नाता
ये भी देखें:वादों पर अमल भूल गए कैप्टन, किसानों की कर्जमाफी पर बढ़ रहा रार
यह खबर इस गुरूवार एचटीसी द्वारा पिछले एक दशक में सबसे कम आमदनी दर्ज कराने के बाद आई।
एक समय अमेरिका में लोकप्रिय रहने वाली एचटीसी की वित्तीय स्थिति अभी खराब है। अपने मुख्य उपकरणों को लॉन्च करने के बावजूद कंपनी ने काफी समय से बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
गूगल और एचटीसी दोनों ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
ये भी देखें:हाय रे लालच! दहेज के लिए रोज सहती थी जुल्म, आखिरकार लगा ही ली फांसी
ये भी देखें:मौज में आउटसोर्सिंग घोटालेबाज, अधर में लटका पीएम का स्वच्छता अभियान
अगर यह समझौता होता है, तो 2012 में गूगल द्वारा मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदने के बाद, यह दूसरा बड़ा अधिग्रहण होगा।
गूगल ने बाद में मोटोरोला को 2014 में लेनोवो को 2.91 अरब डॉलर में बेच दिया था।
ये भी देखें:बाप की कई फैक्टरियां, करोड़ों की जायदाद, फिर भी भीख मांग रही बेटी..
ये भी देखें:आलिया-जैकलीन ने लगाएं थे कभी एक साथ ठुमके, अब कर दिया अनफॉलो, जानिए वजह
जुलाई में एचटीसी ने भारत में अपने प्रमुख स्मार्टफोन एचटीसी यू11 को लॉन्च किया था, जिसमें दुनिया का उच्चतम दर्जा वाला कैमरा दिया गया है और इसकी कीमत 51,999 रुपये है।