×

17 साल, 11 अरब यूरो का खर्च और बन गई दुनिया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग

Rishi
Published on: 1 Jun 2016 3:12 AM IST
17 साल, 11 अरब यूरो का खर्च और बन गई दुनिया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग
X

बर्नः पहाड़ों के बीच सुरंग बनाकर ट्रेन तो कई देशों में चलाई जाती है, लेकिन स्विटजरलैंड इन सभी रेलवे सुरंगों में बाजी मारने जा रहा है। बुधवार को यहां ऐसी रेलवे सुरंग का उद्घाटन होने जा रहा है, जो दुनिया में सबसे लंबी है। आल्पस पर्वत में बनी ये सुरंग 17 साल में बनकर तैयार हुई है।

tunnel-2 गोटहार्ड रेलवे सुरंग

सुरंग की खासियत

-ये रेलवे सुरंग गोटहार्ड बेस सुरंग कहलाती है।

-इसकी लंबाई 57 किलोमीटर है। इतनी लंबी सुरंग कहीं नहीं बनी है।

-जिस ट्रेन रूट पर ये सुरंग बनाई गई है, वह करीब 151 किलोमीटर लंबी है।

-इस प्रोजेक्ट को वक्त पर ही पूरा किया जा चुका है।

tunnel-3 पूरी तरह कंक्रीट से बनाई गई है सुरंग

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

-इस रेलवे सुरंग पर करीब 11 अरब यूरो का खर्च आया है।

-स्विटजरलैंड ने दिखाया है कि वह योजनाएं पूरी करने में सभी देशों में आगे है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story