×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शादी की खुशियों पर बरसे ग़म के बादल, बारात की गाड़ी पलटने से 4 की मौत

By
Published on: 24 Nov 2017 12:40 PM IST
शादी की खुशियों पर बरसे ग़म के बादल, बारात की गाड़ी पलटने से 4 की मौत
X

सुलतानपुर: शादी की तमाम खुशियों पर उस समय ग़म के बादल बरसने लगे, जब बारात से वापसी पर महिलाओं से भरी गाड़ी ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई। नतीजा ये हुआ कि गाड़ी पर सवार 2 युवतियों समेत 4 की मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 मासूम बच्चों समेत 7 लोग जख्मी हो गए। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने लाश और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: अरे ये क्या ! जोश-जोश में CM योगी को प्रधानमंत्री कह गये ये बड़े नेता..

धम्मौर थाना क्षेत्र के महेशरगंज नहर के पास की घटना

रायबरेली-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धम्मौर थाना क्षेत्र के महेशरगंज नहर के पास बारात से लौट रही गाड़ी पलट गई, जिसमें गाड़ी पर सवार 2 युवतियों समेत 4 की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में पीपरपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी कोमल सिंह (26), गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी राजेश सिंह की पुत्री रिमझिम (18), अमेठी कोतवाली के गंगागंज निवासी संजीव सिंह की पत्नी प्रिया सिंह (32) एवं कुड़वार थाना क्षेत्र के पुरवानपुर निवासी दिलीप कुमार सिंह की पुत्री डाली सिंह (19) के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में ट्रेन हादसा, 3 की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

पुलिस ने सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

वहीं घायलों में ममता सिंह (30), चंचल सिंह (22), सुप्रिया सिंह (24), निशा सिंह (25), रीता सिंह (7) पुत्री संजीव सिंह, पिंटू सिंह ढाई साल व एक 11 वर्षीय बच्चा शामिल है। इन सभी घायलों को प्रथम उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है। जिनमें 2 की हालत नाजुक है।



\

Next Story