×

अगर बनाना है किसी खास का रोमांटिक मूड तो उसे खिलाएं ये स्पेशल फूड्स

suman
Published on: 25 March 2017 2:59 PM IST
अगर बनाना है किसी खास का रोमांटिक मूड तो उसे खिलाएं ये स्पेशल फूड्स
X

लखनऊ: इंसान का मूड किस बात से बदले और किस से नहीं ये सिचुएशन पर डिपेंड करता है। लेकिन कुछ ऐसे फूड्स और फ्रूट्स है जो आपके खाने के स्वाद को बदलने के साथ आपके मूड को भी बदल देते हैं। ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आपके पार्टनर का मुड आसानी से बदल सकता है।

आगे...

रेड वाइन

रेड वाइन के एक गिलास में मूड को कामुक बनाने में देर नहीं लगती। पुरुष जब एक गिलास वाइन का पीते हैं तो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। वहीं 2009 में द जरनल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में महिलाओं पर प्रकाशित एक रिसर्च में कहा गया कि रेड वाइन की एक सीमित मात्रा से महिलाओं की सेक्स इच्छाए बढ़ने लगती हैं।

आगे...

लाल मिर्च

स्पाइसी खाने से बेशक मुंह में आग लग जाती है लेकिन इससे डिजायर लेवर भी बढ़ जाता है। खासतौर पर लाल मिर्च खाने से. स्पाइसी खाने से सेक्स हार्मोन एंडोर्फिन बढ़ जाता है।

आगे...

तरबूज

तरबूज ऐसा फल है जो मूड को एकदम तरोताजा कर देता है। इस हाइड्रेट फ्रूट में उच्च मात्रा में लाइकोपीन पाया जाता है. लाइकोपीन की वजह से ही तरबूज का रंग लाल होता है। लाइकोपीन से पुरुषों के स्पर्म काउंट भी बढ़ते हैं। बहरहाल, तरबूज को खाकर आप अपने पार्टनर को आसनी से सेक्सी महसूस करवा सकते हैं।

आगे...

लहसून

लहसून ऐसी चीज है जिसको खाने से आपका मूड आसानी से बदल सकता है। बेशक, लहसून खाने के बाद आपको किसी अच्छे माउथवॉश की जरूरत पड़े लेकिन ये वाकई बहुत हेल्दी होता है।

आगे...

अनार

अनार में भी मूड को सेक्सी बनाने की क्षमता होती है. ग्रीक मैथोलॉजी में तो इस बात को बकायदा माना भी जाता है

अंडा

अंडा ना सिर्फ कॉलेस्ट्रॉल का अच्छा सोर्स है बल्कि इसमें मौजूद जिंक सेक्स हार्मोन टेस्टोस्‍टेरॉन का प्रोडक्श्न भी बढ़ा देता है।

आगे...

एवोकाडो

ऐसा माना जाता है कि एवोकाडो खाने से भी कभी-कभी एक स्तर तक कामुकता बढ़ जाती है। एवोकाड़ा को सेंसुअल डिजायर बढ़ाने वाले फलों में शामिल किया जाता है।



suman

suman

Next Story